भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार देश के पीएम बनने का हिंट इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने दे दिया है। कैसे? आइए जानते हैं।
भारत (India) में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) की शुरुआत हो चुकी है। लोकतंत्र के इस त्यौहार की शुरुआत 19 अप्रैल से देश में पहले चरण के मतदान के साथ हो गई। 1 जून को सातवें और आखिरी चरण के मतदान के साथ ही सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला तय हो जाएगा। 4 जून को चुनावी नतीजे सामने आ जाएंगे और यह साफ हो जाएगा कि भारत की जनता ने किसे चुना है। देश में हो रहे इस लोकसभा चुनाव में देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी – बीजेपी (Bhartiya Janta Party – BJP) का पलड़ा भारी बताया जा रहा है। दुनियाभर के नेता भी मान रहे हैं कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर भारत में सरकार बनाएंगे। इसी बीच इटली (Italy) की पीएम जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) ने कुछ ऐसा किया जिसके लिए पीएम मोदी ने उन्हें धन्यवाद दिया है। पढ़कर मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि पीएम मोदी ने ऐसा क्यों किया? आइए नज़र डालते हैं।
फोन पर हुई दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की बात
भारतीय पीएम मोदी ने गुरुवार को इटालियन पीएम मेलोनी से फोन पर बात की। इसी दौरान पीएम मोदी ने इटालियन पीएम मेलोनी को धन्यवाद दिया।
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने फोन पर इटली की पीएम को उनके देश के मुक्ति दिवस मनाए जाने पर शुभकामनाएं दी। इटली हर साल 25 अप्रैल को अपना मुक्ति दिवस मनाता है।
G7 शिखर सम्मलेन के आमंत्रण के लिए दिया धन्यवाद
इस साल G7 शिखर सम्मलेन का आयोजन इटली में 13-15 जून के दौरान इटालियन पीएम मेलोनी की अध्यक्षता में होगा। मेलोनी ने G7 शिखर सम्मलेन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी को भी आमंत्रित किया है और इसके लिए पीएम मोदी ने उन्हें धन्यवाद भी दिया है। पीएम मोदी ने बताया कि उनके और मेलोनी के बीच फोन पर आगामी G7 शिखर सम्मेलन में पिछले साल भारत में हुए G20 शिखर सम्मेलन के नतीजों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की गई और साथ ही दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने की प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की गई।
मेलोनी ने भी माना - "फिर एक बार, मोदी सरकार"
भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे और G7 शिखर सम्मलेन 13-15 जून के दौरान होगा। ऐसे में मेलोनी का पीएम मोदी को आमंत्रित करना यह दर्शाता है कि मेलोनी भी यह मानती हैं कि पीएम मोदी लोकसभा चुनाव जीत्तते हुए तीसरी बार देश में सरकार बनाने जा रहे हैं।