विदेश

कनाडा के चुनाव में रिकॉर्ड 22 भारतवंशियों को मिली जीत

Canada Elections: कनाडा चुनाव में मार्क कार्नी के नेतृत्व में लिबरल पार्टी को जीत मिली है। कनाडा में हुए चुनाव में एक खास बात यह भी रही कि इसमें भारतवंशी उम्मीदवारों को भी रिकॉर्ड सफलता मिली।

less than 1 minute read
Apr 30, 2025
Anita Anand

कनाडा (Canada) में हुए चुनाव में मार्क कार्नी (Mark Carney) के नेतृत्व में लिबरल पार्टी (Liberal Party) को जीत मिली है। लिबरल पार्टी को 169 सीटों पर जीत हासिल हुई है और एक बार फिर उनका कनाडाई पीएम बनना तय हो गया है। कनाडा में हुए चुनाव कई मायनों में ऐतिहासिक रहे। भारतवंशियों को भी इस चुनाव में सफलता मिली। कनाडा में इस बार कुल 22 भारतीय मूल के उम्मीदवार संसद के लिए चुने गए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। कनाडा में भारतवंशी उम्मीदवारों (Indian Origin Candidates) की यह उपलब्धि कनाडा में भारतीय समुदाय के बढ़ते राजनीतिक प्रभाव को दर्शाने के साथ, कनाडा की विविधता और समावेशी राजनीति का भी प्रतीक है।

दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों को मिली जीत

इस बार कनाडा के चुनाव में कुल 67 भारतीय मूल के उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। इस तरह से अब कनाडा की संसद में लगभग 7% सांसद भारतीय मूल के होंगे। गौर करने की बात है इन चुनावों में दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने भारतवंशी उम्मीदवारों को टिकट दिए थे, और उनकी सफलता की दर 30% से ज़्यादा रही है। दोनों पार्टियों के भारतवंशी उम्मीदवारों को चुनाव में जीत मिली है।

किन उम्मीदवारों ने चखा जीत का स्वाद?

आइए नज़र डालते हैं कि कनाडा में हुए चुनाव में किन भारतवंशी उम्मीदवारों ने जीत का स्वाद चखा।

Also Read
View All

अगली खबर