विदेश

चीन की इमारत में धमाका, 2 लोगों की मौत और 5 घायल

China Explosion: चीन में एक आवासीय इमारत में धमाके का मामला सामने आया है। इस घटना में 2 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

less than 1 minute read
Jun 10, 2025
Explosion in China (Representational Photo)

चीन (China) में सोमवार को देर रात एक धमाके का मामला सामने आया है। यह धमाका एक आवासीय इमारत में हुआ। लोकल मीडिया के अनुसार रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर फ़ुजियान (Fujian) प्रांत के नानान (Nan'an) शहर के शियाडिआन (Xiadian) गांव में यह घटना हुई। जिस समय धमाका हुआ, उस समाय लोग सो रहे थे। तभी अचानक से धमाका हो गया, जिससे हड़कंप मच गया।

2 लोगों की मौत

लोकल मीडिया के अनुसार चीन के फ़ुजियान प्रांत के नानान शहर के शियाडिआन गांव में स्थित आवासीय इमारत में हुए इस धमाके में 2 लोगों की मौत हो गई। धमाके का असर काफी तेज़ था, जिससे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।


5 लोग घायल

इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भेजा गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। लोकल मीडिया के अनुसार पांचों घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ बांग्लादेश के अंतरिम लीडर यूनुस ने की ‘साजिश’, सेना ने फेल किया प्लान

किस वजह से हुआ धमाका?

जानकारी के अनुसार यह धमाका आवासीय इमारत की गैस पाइपलाइन में के टूटने की वजह से हुआ। गैस पाइपलाइन टूट गई थी, जिस वजह से गैस लीक हो गई। कुछ देर में गैस फ़ैल गई और उसने आग पकड़ ली, जिस वजह से धमाका हो गया।

मामले की जांच शुरू

लोकल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इस वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि गैस पाइपलाइन किस वजह से टूटी, जिससे यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें- जापानी बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी, खतरनाक महामारी की होगी वापसी और मचेगी तबाही

Also Read
View All

अगली खबर