विदेश

रॉयटर्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर भारत में लगा बैन हटा, करीब 24 घंटे बाद हुआ रिस्टोर

इंटरनेशनल मीडिया एजेंसी रॉयटर्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर भारत में कुछ समय के लिए बैन लग गया था। हालांकि अब यह बैन हट गया है।

less than 1 minute read
Jul 07, 2025
Reuters social media account withheld in India (Photo - Screenshot)

इंटरनेशनल मीडिया एजेंसी रॉयटर्स (Reuters) के सोशल मीडिया अकाउंट पर भारत (India) में अचानक से बैन लगने से लोगों को काफी हैरानी हुई। यह बैन शनिवार शाम को लगा और इसके बाद भारत में रॉयटर्स का एक्स (पूर्व में ट्विटर) - X (Formerly Known As Twitter) अकाउंट ब्लॉक हो गया और सभी भारतीयों के लिए इसका एक्सेस बंद हो गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए। हालांकि अब यह बैन हट गया है।

क्या सरकार के कहने पर हुई कार्रवाई?

रॉयटर्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर भारत में बैन लगने पर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए कि क्या सरकार के कहने पर यह कार्रवाई हुई? हालांकि सरकार की तरफ से यह साफ कर दिया गया कि उनकी तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इस तरफ की कोई डिमांड नहीं की गई थी। बाद में सरकार के कहने पर ही रॉयटर्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर लगा बैन हटा।


करीब 24 घंटे बाद हटा बैन

रॉयटर्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर भारत में शनिवार की शाम को बैन लगा, जिसके बाद वो ब्लॉक हो गया। रविवार की शाम को यह बैन हटा और अकाउंट फिर से रिस्टोर हो गया।


अल-जज़ीरा पर बैन लगाने की उठी मांग

रॉयटर्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर बैन लगने के बाद सोशल मीडिया पर यूज़र्स अल-जज़ीरा (Al-Jazeera) की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर भी बैन लगाने की मांग करने लगे। गौरतलब है कि अल-जज़ीरा अक्सर ही भारत विरोधी और हिंदू विरोधी एजेंडा फैलाने का काम करता है।


Also Read
View All

अगली खबर