विदेश

इस शख्स ने घटाया अपना 500 किलो वजन, कल तक थे फैटमैन, आज हैं स्माइलमैन

Saudi man reduces 500 kg weight: 500 किलो से ज्यादा तक वजन घटाने वाले दुनिया के सबसे भारी व्यक्ति कहे जाने वाले खालिद बिन मोहसिन शारी के वजन घटाने के सफर के बारे में पढ़ें:

2 min read
Aug 26, 2024
Fatman

Saudi man reduces 500 kg weight: आजकल की भागती दौड़ती बिजी लाइफस्टाइल के चलते लोग अपने लिए भी समय नहीं निकाल पाते, ऐसी हालत में इसका सीधा असर स्वास्थ्य पर दिखता है, जो कई बार बढ़ते वेट का कारण भी बनता है।

वजन घटता ही नहीं था

ऐसी स्थिति में तेजी से बढ़ते वजन पर काबू पाना और फिर उसे घटाना सरल नहीं होता। विशेषकर तब जब ये ज्यादा आपके लिए सिरदर्दी बन जाता है, जब आप किसी ऑफिस या सिटिंग जॉब में हों, यानि घंटों एक ही जगह पर बैठ कर काम करते हों, ऐसे में वजन बढ़ना लाजिमी है। अगर देखा जाए तो अगर एक बार वजन बढ़ना शुरू होता है, तो कम होने में नाकों चने चबवा देता है।

बढ़ते वजन पर काबू पाया

सऊदी अरब के रहने वाले एक शख्स के साथ ऐसा ही कुछ हुआ,जो कुछ इसी तरह की परेशानी से गुजर रहा है। इस शख्स का नाम खालिद बिन मोहसेन शारी है, जिनका साल 2013 में वजन करीब 610 किलो था, लेकिन बहुत अधिक मेहनत करने के बाद उन्होंने अपने बढ़ते वजन पर काबू पा लिया है।

ऐसे घटा वजन (Saudi man reduces 500 kg weight)

वे इतने मोटे थे कि अपने रोजाना के जरूरी कामों के लिए भी वो दूसरों पर ही निर्भर थे और बढ़ते वजन के चलते उनका यह हाल था कि वो अपने आप उठ-बैठ तक नहीं पाते थे। इस चक्कर में उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था। मोटापे की वजह से उनका यह हाल था कि वो खुद उठ तक नहीं पाते थे। ऐसे हालात में सऊदी अरब के किंग ने उनका साथ दिया, जिनकी मदद से ये शख्स 5 सौ किलो तक वजन घटाने में कामयाब रहा। इस बीच इस शख्स को बहुत से अलग-अलग तरह के ट्रीटमेंट से भी गुजरना पड़ा।

हाई क्लास मेडिकल ट्रीटमेंट

पलंग पर एक ही जगह लेटे रहने के लिए मजबूर खालिद बिन मोहसेन शारी रोज के काम भी खुद नहीं कर पा रहे थे और उनके इस हाल के बारे में अरब के पूर्व किंग अब्दुल्ला को पता चला तो किंग ने ये खालिद बिन मोहसेन शारी को मुफ्त हाई क्लास मेडिकल ट्रीटमेंट देने की व्यवस्था कीम, इसके बाद खालिद बिन मोहसेन शारी को उसके जहान स्थित घर से रियाद के फहाद मेडिकल सिटी में भर्ती किया गया। खालिद को खास तौर पर डिजाइन किए गए बैड के जरिये फोर्क लिफ्ट करवा कर इस जगह पहुंचाया गया।

मोटापे का ऐसे हुआ इलाज (Man reduces 500 kg weight)

उनका वजन कम करने की सर्जरी के दौरान तकरीबन 30 मेडिकल प्रोफेशनल्स ने उनके लिए ट्रीटमेंट प्लान तैयार किया। इस ट्रीटमेंट के दौरान खालिद की गै​िस्ट्रक बायपास सर्जरी हुई और उन्हें एक कस्टमाइज्ड डाइट पर रखा गया। वहीं एक्सरसाइज प्लान और इन्टेंसिव फिजियोथेरेपी सैशन भी दिया गया, इसके जरिये खालिद लगभग 500 किलो तक वजन घटाने में कामयाब रहे। अब उनका वजन तकरीबन 63.5 किलो है। सऊदी अरब के इस शख्स को अब लोग द स्माइलिंग मैन के नाम से जानते हैं।

Also Read
View All

अगली खबर