विदेश

दुनिया में असली ‘स्पाइडरमैन’ की एंट्री, अपने जाल से उठाता है 80 गुना ज्यादा वजन 

Spiderman: टफ्ट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने दुनिया को असली स्पाइडरमैन से रूबरू कराने का एक बड़ा प्रयोग किया है।

less than 1 minute read
Spiderman

Spiderman: जल्द ही दुनिया को एक असली स्पाइडरमैन मिल सकता है। ये स्पाइडरमैन वैसे ही अपने जाल से बड़े-बड़े करतब दिखाएगा जैसे फिल्म का स्पाइडरैमन दिखाता है। दरअसल स्पाइडर मैन के किरदार से प्रेरणा लेकर वैज्ञानकों ने एक खास तरह का तरल चिपचिपा पदार्थ (Web) बनाया है, जिसके रेशे से बने जाल से भारी चीजों को भी उठाया जा सकता है। बिल्कुल वैसे ही जैसे स्पाइडर मैन के हाथ से एक चिपचिपा जाल निकलता है।

मकड़ी के जाल जैसा है ये रेशा

अमेरिका के मैसाचुसेट्स की टफ्ट्स यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने यह मजबूत रेशा बनाने की कोशिश की है, जो रस्सी की तरह काम कर सकता हैं। हालांकि मकड़ी के रेशम की तरह इस रेशे को लोचदार, मजबूत और चिपचिपा बनाना काफी चुनौतीपूर्ण था। एक्सिडेंटल ब्रेकथ्रो नामक यह शोध एडवांस्ड फंक्शनल मैटेरियल्स जर्नल में प्रकाशित हुआ है।

कैसे बनाए यह मजबूत रेशे

रेशे बनाने के लिए मकडिय़ों के बनाए हुए रेशम में पाए जाने वाले फाइब्रोइन नामक प्रोटीन का उपयोग किया गया। इसके बाद इसमें डोपामाइन रसायन मिलाकर लचीला चिपचिपा फाइबर बनाया। वैज्ञानिकों का दावा है कि ये रेशे अपने वजन से 80 गुना तक अधिक वजन की वस्तुओं को उठा सकते हैं।

Published on:
15 Oct 2024 09:11 am
Also Read
View All

अगली खबर