India Pakistan conflict Shashi Tharoor 2025: शशि थरूर ने पाकिस्तान की भारत पर गोलाबारी होने पर कहा, “यह युद्ध नहीं, आतंक के खिलाफ सर्जिकल जवाब था।
India Pakistan conflict Shashi Tharoor 2025: भारत-पाक के बीच हालिया संघर्ष (India Pakistan conflict 2025) पर कांग्रेस के शीर्ष नेता शशि थरूर ने अमेरिका में एक कूटनीतिक मंच से बड़ा बयान (Shashi Tharoor Pakistan remarks) दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से की गई अंधाधुंध गोलाबारी केवल "हताशा और रणनीतिक कमजोरी का प्रमाण" है। भारत ने आतंकी ढांचों पर सटीक हमले किए, जबकि पाकिस्तान के पास भारत में ऐसा कोई लक्ष्य नहीं था-इसलिए उन्होंने नागरिकों (Civilian attacks by Pakistan) को निशाना बनाया।
थरूर ने वाशिंगटन डीसी में काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस के एक आयोजन में बोलते हुए कहा कि भारत का फोकस आतंक के खिलाफ था, न कि पाकिस्तान के आम नागरिकों के खिलाफ। उन्होंने कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच यह संघर्ष असमान था-हम आतंकियों पर हमला कर रहे थे, वे हमारे निर्दोष लोगों पर।"
उन्होंने अमेरिका के पूर्व राजदूत केनेथ आई. जस्टर सहित वैश्विक नीति-निर्माताओं को बताया कि पाकिस्तानी सेना की यह रणनीति साफ दिखाती है कि भारत में कोई आतंकी अड्डा नहीं है, और नागरिकों पर हमला करना मानवाधिकारों के खिलाफ है।
थरूर ने इस बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया जो "ऑपरेशन सिंदूर" के बाद भारत की कूटनीतिक पहल का हिस्सा था। इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया।
थरूर ने कहा, “यूक्रेन युद्ध के बाद से आधुनिक युद्ध की परिभाषा बदल चुकी है।” उन्होंने ड्रोन और रिमोट-टारगेटेड अटैक के नए युग की ओर ध्यान दिलाते हुए बताया कि दोनों देशों की सेनाओं ने इस संघर्ष के दौरान एक-दूसरे की हवाई सीमा में प्रवेश नहीं किया-सब कुछ 'डिजिटल दूरी' से किया गया।
उन्होंने पाकिस्तान की ओर से की गई अनियंत्रित गोलाबारी को ‘गंभीर चिंता’ का विषय बताया और कहा, "भारत में कोई ऐसा संगठन नहीं है जो UN या किसी वैश्विक संस्था द्वारा आतंकवादी घोषित किया गया हो। तो पाकिस्तान किसे निशाना बना रहा है?"
थरूर ने कहा कि भारत की नीति ‘आतंक के खिलाफ’ है, ‘पाकिस्तान के खिलाफ’ नहीं। "हमारा मकसद निर्दोषों को नुकसान पहुँचाना नहीं था-हमने दिखाया कि सटीक, नियंत्रित प्रतिक्रिया भी एक रणनीतिक संदेश दे सकती है," उन्होंने जोर देकर कहा।
थरूर ने पाकिस्तान से तीखे सवाल पूछे: “अगर आप हमले से बचना चाहते हैं, तो अपने देश में आतंक के अड्डों को खत्म क्यों नहीं करते? इन संगठनों को बैन क्यों नहीं करते? फंडिंग क्यों नहीं रोकते ?”
उन्होंने भारत के ऑपरेशन सिंदूर को केवल एक सैन्य मिशन नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ एक स्पष्ट नीति बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार, यह "एक सैद्धांतिक बदलाव था—भारत अब सिर्फ प्रतिक्रिया नहीं देता, बल्कि पेशेवर और सटीक तरीके से कार्य करता है।"
गौरतलब है कि भारत की यह कार्रवाई उस भयानक आतंकी हमले के बाद हुई, जिसमें पाकिस्तान-समर्थित आतंकियों ने पहलगाम में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी थी। इसके बाद भारत ने मिसाइल और ड्रोन से आतंकी और सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए।