विदेश

भारत के हमले से पाकिस्तान बौखलाया, शहबाज़ शरीफ़ ने इमरजेंसी मीटिंग में भारत को दी बड़ी धमकी

India Airstrike on Pakistan: भारत की एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में शहबाज शरीफ ने इमरजेंसी मीटिंग बुला कर भारत को चेतावनी दे डाली।

2 min read
May 08, 2025
Pakistan PM Shehbaz Sharif

India Airstrike on Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव (India Pakistan tensions)और बढ़ता जा रहा है। भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) के तहत किए गए एयरस्ट्राइक (India airstrike Pakistan) के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सेना प्रमुखों और नवाज शरीफ के साथ आपातकालीन बैठक (Shehbaz Sharif response बुला कर भारत को धमकाया। शहबाज शरीफ ने अचानक इस्लामाबाद के पीएम दफ्तर पहुंच कर इमरजेंसी बैठक बुलाकर खुद अध्यक्षता की। उन्होंने भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान की संप्रभुता पर हमला अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

किसी भी हमले का सख्त जवाब दिया जाएगा

बैठक में पीएमएल-एन अध्यक्ष नवाज शरीफ और फौज के आला अफसरों ने भाग लिया। बैठक में देश की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई। मीटिंग के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के निर्णयों का पूर्ण क्रियान्वयन होने पर सहमति बनी है। पाकिस्तान के शहबाज शरीफ ने चेतावनी दी कि पाकिस्तान के आत्मनिर्णय के अधिकार, क्षेत्रीय अखंडता या राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ किसी भी हमले का सख्त जवाब दिया जाएगा। बैठक में शिरकत करने वालों ने कहा कि लोग बहादुर सशस्त्र बलों के पीछे खड़े हैं।

शहबाज शरीफ ने भारत को दी चेतावनी

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि, पाकिस्तान ने पहले भी भारतीय ड्रोन और विमान मार गिराए हैं, जो शांति के लिए देश की प्रतिबद्धता दर्शाते हैं, मगर देश के सम्मान या संप्रभुता की कीमत पर बिल्कुल भी नहीं। उन्होंने कहा, "हमें अपनी सेना पर बहुत गर्व है और हम सभी परिस्थितियों के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान की सेना दुश्मनों से निपटना जानती है।"

भारत का पाकिस्तान को साफ संदेश: आतंक नहीं सहेगा हिंदुस्तान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना को बधाई देते हुए कहा कि आतंकियों के खिलाफ यह जवाब सटीक, साहसी और संतुलित था। वहीं विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि यदि पाकिस्तान ने आगे कोई हरकत की, तो भारत और कड़ा जवाब देगा।

Also Read
View All

अगली खबर