
IC-814 Kandahar hijack mastermind killed
भारत (India) के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) की दुनियाभर में चर्चा हो रही है। 7 मई को आधी रात को भारतीय आर्मी और एयर फोर्स ने जॉइंट ऑपरेशन लॉन्च करते हुए पाकिस्तान (Pakistan) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक्स की। भारत के इस एक्शन के बाद पाकिस्तान में हाहाकार मच गया। सरकार से सेना तक, सभी की टेंशन बढ़ गई। हालांकि पाकिस्तानी नेता बयानबाजी करके भारत के इस हमले का पलटवार करने की धमकी दे रहे हैं, लेकिन सच यह है कि सभी डरे हुए हैं। भारत की एयरस्ट्राइक्स के आगे पाकिस्तानी डिफेंस सिस्टम्स, फाइटर जेट्स, खुफिया एजेंसी, सेना, सभी फेल हो गए। भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक्स, पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) का बदला लेने के लिए की। 'ऑपरेशन सिंदूर' में कई आतंकियों के मारे जाने की आशंका है। इनमें जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) का एक खूंखार आतंकी भी शामिल है, जिसने 1999 में एक भारतीय विमान को हाईजैक करने की साजिश को अंजाम दिया था।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ में कंधार विमान हाईजैक का मास्टरमाइंड भी मारा गया है। हम बात कर रहे हैं जैश-ए-मोहम्मद के खूंखार आतंकी और सुप्रीम कमांडर अब्दुल रऊफ अज़हर (Abdul Rauf Azhar) की, जिसने दिसंबर 1999 में इंडियन एयरलाइन्स की फ्लाइट IC-814 की साजिश को अंजाम दिया था। इस विमान हाईजैक के अलावा भी अब्दुल ने कई आतंकी हमलों में अहम भूमिका निभाई थी।
अब्दुल, भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों में से एक और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अज़हर (Masood Azhar) का भाई था। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर में हुई एयरस्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाने तबाह हो गया और इसी में अब्दुल मारा गया।
यह भी पढ़ें- बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी: सुनसान हो जाएगी धरती, युद्ध के विषय में कही चौंकाने वाली बात
Updated on:
08 May 2025 03:26 pm
Published on:
08 May 2025 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
