विदेश

NASA ने कहा- लॉन्च विंडो 30 जून तक उपलब्ध, इन कारणों की वजह से टली शुभांशु की स्पेस यात्रा

नासा के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन कार्यक्रम के प्रबंधक डाना वीगेल ने बताया कि लॉन्च विन्डो 30 जून तक उपलब्ध हैं। मौसम और तकनीकी कारणों के चलते उनकी स्पेस यात्रा में देरी हो रही है।

2 min read
Jun 12, 2025
Shubhanshu Shukla

स्पेस एक्स अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) ले जाने के लिए निर्धारित फाल्कन-9 रॉकेट के साथ ईंधन रिसाव की समस्या पर विचार कर रहा है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने आने वाले हफ्तों में एक्सिओम मिशन (एक्स-4) के लिए संभावित लॉन्च विंडो की रूपरेखा तैयार की है।

30 जून तक उपलब्ध है विंडो

नासा के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन कार्यक्रम के प्रबंधक डाना वीगेल ने बताया कि लॉन्च विन्डो 30 जून तक उपलब्ध हैं, जिसमें संक्षिप्त परिचालन विराम के बाद जुलाई के मध्य में अतिरिक्त स्लॉट खुलेंगे। वीगेल ने कहा कि जुलाई के दूसरे सप्ताह में लॉन्चिंग के लिए कई विंडो खुलेंगे, लेकिन स्पेसएक्स ने अगले लॉन्च प्रयास के बारे में कोई विवरण नहीं दिया है। 29 मई को लॉन्च होने वाला मिशन मौसम और तकनीकी मुद्दों के कारण टल गया।

ISS का दौरा करने वाले पहले भारतीय

अमेरिका के ह्यूस्ट स्थित एक्सिओम स्पेस द्वारा संचालित Ax-4 भारत के लिए मील का पत्थर साबित होने जा रहा है। इंडियन एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष दल के साथ ISS का दौरा करने वाले पहले भारतीय बनेंगे। यह मिशन भारत के गगनयान मिशन के लिए भी आवश्यक है। साथ ही, अंतरिक्ष में भारत के बढ़ते कदम को दर्शाता है। इसके साथ ही, यह मिशन अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) की लॉजिस्टिक्स को पूर्ति करने के लिए, सरकारी और निजी मिशनों के बीच संतुलन बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय व वाणिज्यिक भागीदारों के साथ नासा के सहयोग को भी दर्शाता है।

यूपी के लखनऊ के रहने वाले हैं शुभांशु

शुभांशु शुक्ला का जन्म 10 अक्टूबर 1985 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के त्रिवेणी नगर इलाके में हुआ। वह दो बड़ी बहनों के साथ पले-बढ़े। स्कूल की पढ़ाई उन्होंने लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS) से की, जहां उन्होंने बचपन से ही अनुशासन और मेहनत की आदत डाली। इसके बाद उन्होंने पुणे स्थित नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) में दाखिला लिया और वहां से B.Tech की डिग्री प्राप्त की।

शुभांशु ने 2006 में भारतीय वायु सेना में अपनी सेवा शुरू की। वह एक अनुभवी फाइटर पायलट हैं और अब तक Su-30 MKI, मिग-21, मिग-29, जैगुआर, हॉक, डॉर्नियर और AN-32 जैसे कई फाइटर और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उड़ा चुके हैं। मार्च 2024 में उन्हें ग्रुप कैप्टन की रैंक मिली।

Published on:
12 Jun 2025 03:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर