विदेश

एलन मस्क ने सुंदर पिचाई की पोस्ट पर दिया जोरदार रिएक्शन,गूगल की रिपोर्ट से सोशल मीडिया पर मचा धमाल

Sundar Pichai Alphabet Earnings Elon Musk Reaction: अल्फाबेट की रिकॉर्ड कमाई रिपोर्ट के बाद सुंदर पिचाई अरबपति बन गए। एलन मस्क ने उनकी पोस्ट पर "प्रभावशाली" कहकर तारीफ की।

2 min read
Jul 25, 2025
Elon Musk Starlink (ANI)

Sundar Pichai Alphabet Earnings Elon Musk Reaction: गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने हाल ही में अपनी तिमाही कमाई के नतीजे जारी किए हैं। ये नतीजे उम्मीद से कहीं बेहतर रहे, जिससे कंपनी का मुनाफा और निवेशकों का भरोसा दोनों बढ़े हैं। इस कमाई की रिपोर्ट शेयर करते हुए सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai Billionaire) ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की।सुंदर पिचाई की पोस्ट पर दुनिया के मशहूर उद्योगपति एलन मस्क (Elon Musk Reaction) ने सिर्फ एक शब्द में प्रतिक्रिया दी - "प्रभावशाली"। मस्क का यह कमेंट तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जवाब में पिचाई ने हाथ जोड़ने वाले इमोजी के साथ मस्क को धन्यवाद कहा। मस्क ने एक और टिप्पणी में कहा, "सच में बहुत पैसा।"

तगड़ी कमाई से अरबपति बने सुंदर पिचाई

इस रिपोर्ट के बाद सुंदर पिचाई की संपत्ति में भारी उछाल आया है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति अब 1.1 अरब डॉलर (लगभग ₹9,000 करोड़) पहुंच गई है। यह बढ़त मुख्य रूप से अल्फाबेट के तेजी से बढ़ते बिजनेस और पिचाई को लंबे समय से मिलने वाली अच्छी सैलरी की वजह से है।

10 साल में यूट्यूब और क्लाउड ने कमाए 110 अरब डॉलर

पिचाई ने अपनी पोस्ट में बताया कि अगस्त 2025 में अल्फाबेट के 10 साल पूरे हो जाएंगे। उन्होंने लिखा, "2015 में कंपनी का कुल राजस्व 75 अरब डॉलर था। लेकिन आज अकेले यूट्यूब और क्लाउड का सालाना कारोबार 110 अरब डॉलर तक पहुंच गया है।" उन्होंने इसे अविश्वसनीय वृद्धि बताया।

28.2 अरब डॉलर का मुनाफा, वॉल स्ट्रीट की उम्मीदों से आगे

अल्फाबेट ने 2025 की दूसरी तिमाही में 28.2 अरब डॉलर का शुद्ध मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की तुलना में करीब 20% ज्यादा है। कंपनी का कुल राजस्व 96.4 अरब डॉलर रहा, जो वॉल स्ट्रीट की 10.9% की अनुमानित वृद्धि से कहीं अधिक है।

सुंदर पिचाई बने सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले सीईओ

सुंदर पिचाई ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अब वे अल्फाबेट के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले सीईओ बन गए हैं। उन्होंने 2004 में गूगल जॉइन किया था और 2015 में कंपनी के सीईओ बने। इसके बाद जब गूगल को अल्फाबेट में बदला गया, तो वे इसकी मूल कंपनी के भी सीईओ बने।

सोशल मीडिया पर लोग बोले - टेक्नोलॉजी की असली ताकत

पिचाई की पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने उन्हें बधाइयों से भर दिया। कई लोगों ने लिखा कि यह टेक्नोलॉजी और नेतृत्व का बेहतरीन उदाहरण है। एलन मस्क जैसे दिग्गज की प्रतिक्रिया ने इस उपलब्धि को और खास बना दिया।

Also Read
View All

अगली खबर