विदेश

Sunita Williams धरती पर सुरक्षित लौटी, 9 महीने अंतरिक्ष में बिताने के बाद हुई वापसी

Sunita Williams' Return To Earth: 9 महीने के लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष से धरती पर लौट आई हैं।

less than 1 minute read
Mar 19, 2025
Splashdown of Dragon Capsule carrying Sunita Williams and 3 other astronauts

भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) पिछ्ले 9 महीने से भी ज़्यादा समय से अंतरिक्ष में फंसी हुई थीं। सुनीता के साथ एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर (Butch Wilmore) भी 5 जून, 2024 से अंतरिक्ष में ही थे, जिन्हें सिर्फ कुछ दिन के लिए ही स्पेस मिशन पर भेजा गया था। हालांकि पहले इन दोनों को ही धरती पर वापस लाने की नासा (NASA) ने काफी कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली तो स्पेसएक्स (SpaceX) ने यह ज़िम्मेदारी ली। हर कोई सुनीता की जल्द से जल्द धरती पर वापसी का इंतज़ार कर रहा था और अब वो इंतज़ार खत्म हो गया है।

अंतरिक्ष से धरती पर लौटी सुनीता

9 महीने के बाद आखिरकार सुनीता अंतरिक्ष से वापस धरती पर लौट आई हैं। उनके साथ बुच, निक हेग (Nick Hague) और अलेक्जेंडर गोर्बुनोव (Aleksandr Gorbunov) भी धरती पर वापस लौट आए हैं। भारतीय समयानुसार आज, बुधवार, 19 मार्च को तड़के सुबह 3 बजकर 27 मिनट (अमेरिकी समयानुसार मंगलवार, 18 मार्च को शाम 5 बजकर 57 मिनट) पर सुनीता के स्पेसक्राफ्ट ने सफलतापूर्वक धरती पर लैंडिंग की और फ्लोरिडा (Florida) में स्प्लैशडाउन (Spalshdown) किया।

Elon Musk ने निभाई अहम भूमिका

सुनीता और अन्य एस्ट्रोनॉट्स को धरती पर वापस लाने में एलन मस्क (Elon Musk) ने अहम भूमिका निभाई। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station) से एलन की स्पेस रिसर्च कंपनी स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल (Dragon Capsule) ही सुनीता समेत चारों एस्ट्रोनॉट्स को सुरक्षित धरती पर वापस लाया।

Also Read
View All

अगली खबर