Horrific Accident: केन्या में सोमवार को एक भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ। एसयूवी और ट्रक की टक्कर में 5 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।
दुनियाभर में आए दिन ही रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते रहते हैं। हर साल कई लोगों की रोड एक्सीडेंट्स में मौत हो जाती हैं और कई लोग इन हादसों में घायल हो जाते हैं। लापरवाही की वजह से ज़्यादातर रोड एक्सीडेंट्स होते हैं। रोड एक्सीडेंट का एक मामला सोमवार को केन्या (Kenya) में सामने आया है। यह हादसा केन्या की नारोक काउंटी में हुआ, जब एक व्यस्त राजमार्ग पर एक लैंड क्रूज़र (Land Cruiser) एसयूवी और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई।
5 लोगों की हुई मौत
केन्या की नारोक काउंटी में लैंड क्रूज़र एसयूवी और ट्रक की इस टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 4 विदेशी पर्यटक थे और एक लैंड क्रूज़र का ड्राइवर। ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनकी मौत हो गई।
मामले की जांच हुई शुरू
इस मामले की जांच शुरू हो गई है। नारोक काउंटी के ट्रैफिक बेस कमांडर ने बताया कि इस हादसे की वजह पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में हिंदुओ पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, सरेआम हो रही हैं हत्याएं और रेप