Pakistan: आतंकियों ने पुलिस वैन पर हमला करने के लिए बम में 8 से 10 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया है।
Pakistan: आए दिन आतंकी हमलों से पाकिस्तान थर्रा उठा है। दूसरे देशों को आतंकी परोसने वाले इस मुल्क में अब कोने-कोने में आतंकवादी कहर बरपा रहे हैं। अब आतंकियों ने पाकिस्तान के सबसे अशांत प्रांत बलूचिस्तान (Balochistan) में हमला किया है। आतंकियों ने बलूचिस्तचान के कुचालक जिले के बोस्टन रोड पर पुलिसकर्मियों की वैन पर बम विस्फोट कर दिया। इस भीषण आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मियों (Terror Attack on Police Van) की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दें कि इस वैन में ये चार पुलिसकर्मी ही सवार थे।
शिन्हुआ समाचार रिपोर्ट के मुताबित आतंकियों ने इस पुलिस वैन पर हमला करने के लिए सड़क के किनारे बम में 8-10 किलो विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किया था। वहां इस घटना के बाद का कानून प्रवर्तन बल और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे, और जांच शुरू करने के लिए क्षेत्र की घेराबंदी कर दी।
दूसरी तरफ इस भीषण आतंकी हमले की अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। वहीं पाकिस्तान की पुलिस और सेना इसे बलूचिस्तान का बलूच लिबरेशन आर्मी यानी BLA का किया-धरा बता रही है। क्योंकि बीते दो महीनों में पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सेना-पुलिस और आम लोगों पर जो हमले हो रहे हैं, उन सभी की जिम्मेदारी BLA ने ही ली है।