विदेश

पाकिस्तान में आतंकियों ने घात लगाकर किया हमला, 3 पुलिसकर्मियों की मौत

Terrorist Attack In Pakistan: पाकिस्तान में आज एक और आतंकी हमले का मामला सामने आया है। इस हमले में 3 पुलिसकर्मी मारे गए।

less than 1 minute read
Jan 04, 2026
Terrorists (Representational Photo)

पाकिस्तान (Pakistan) में आतंकवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अक्सर ही पाकिस्तान में आतंकी हमलों की घटनाएं देखने को मिलती हैं। अफगानिस्तान (Afghanistan) बॉर्डर के पास स्थित पाकिस्तानी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) आतंकवाद से सबसे ज़्यादा प्रभावित है। खैबर पख्तूनख्वा में आए दिन ही आतंकी हमलों के मामले देखने को मिलते हैं और आज फिर ऐसा ही हुआ।

ये भी पढ़ें

US Attack On Venezuela: वेनेज़ुएला पर अमेरिकी हमले में 40 लोगों की मौत

आतंकियों ने घात लगाकार किया हमला

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लक्की मरवत (Lakki Marwat) जिले में आज आतंकी हमले का मामला देखने को मिला। कुछ आतंकियों ने घात लगाकार ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी कर दी। जिस समय यह हमला हुआ, उस समय पुलिस दैनिक गश्त लगा रही थी। अचानक हुई गोलीबारी की वजह से चीखपुकार मच गई।

3 पुलिसकर्मियों को मौत

इस आतंकी हमले में 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जिसके बाद उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए नज़दीकी अस्पताल में भेजा गया है।

आतंकी हुए फरार, पुलिस ने की जांच शुरू

वारदात को अंजाम देने के बाद आतंकी तुरंत ही मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और साथ ही आतंकियों की तलाश भी। फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस हमले के पीछे टीटीपी का हाथ बताया जा रहा है। गौरतलब है कि टीटीपी अक्सर ही इस तरह के हमलों को अंजाम देता है।

ये भी पढ़ें

फ्रांस और ब्रिटेन की एयरफोर्स ने सीरिया में बरपाया कहर, ISIS के ठिकाने पर की एयरस्ट्राइक

Also Read
View All

अगली खबर