विदेश

पाकिस्तान में आतंकवाद का कहर जारी, आतंकी हमले में 16 सैनिकों की मौत और 8 घायल

Terror Reign Continues In Pakistan: पाकिस्तान में आतंकवाद का कहर जारी है। सेना भी इससे सुरक्षित नहीं है और आज एक बार फिर सेना पर हमला हुआ, जिसमें 16 सैनिकों ने अपनी जान गंवा दी।

less than 1 minute read
Terrorist attack in Pakistan

पाकिस्तान (Pakistan) लंबे समय से आतंकवाद (Terrorism) को पनाह देता आया है। पाकिस्तान में आतंकियों की भरमार है और ये आतंकी पाकिस्तान को भी आतंकवाद के दलदल में धकेल चुके हैं। पहले जो पाकिस्तान दूसरे देशों पर आतंकी हमलों को अंजाम देने वालों की मदद करता था, वो अब खुद भी आतंकी हमलों से जूझ रहा है। पाकिस्तान में समय-समय पर आतंकी हमलों के मामले देखने को मिलते हैं। इन आतंकी हमलों से जनता तो असुरक्षित है ही, सेना और पुलिस भी आतंकी हमलों से अछूते नहीं हैं। आज एक बार फिर पाकिस्तान में आतंकियों ने सेना को निशाना बनाया। खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के दक्षिणी वजीरिस्तान (South Waziristan) जिले में तड़के करीब 2 बजकर 30 मिनट पर आतंकियों ने सैन्य चौकी पर हमला (Terrorist Attack) कर दिया।

16 सैनिकों की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दक्षिणी वजीरिस्तान जिले में सैन्य चौकी पर आज हुए आतंकी हमले में 16 सैनिकों की मौत हो गई। इस हमले के जवाब में सेना ने भी आतंकियों पर रॉकेट लॉन्चर्स दागे।

8 सैनिक घायल

इस आतंकी हमले में 8 सैनिक घायल हो गए। घायलों को तुरंत पैरामिलिट्री ट्रूप्स फ्रंटियर कॉर्प्स ट्रेनिंग सेंटर भेजा गया, जहाँ उनका इलाज किया गया।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी पहुंचे कुवैत, हुआ शानदार स्वागत

आतंकियों की तलाश शुरू

सेना की तरफ से अब तक इस आतंकी हमले के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की गई। हालांकि आतंकियों को तलाश शुरू कर दी गई है। फिलहाल इस आतंकी हमले की ज़िम्मेदारी किसी ने नहीं ली है, लेकिन मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें- बच्चों के मेले में मरने वालों का आंकड़ा हुआ 35, पुलिस ने किया 8 लोगों को गिरफ्तार

Also Read
View All

अगली खबर