विदेश

थाईलैंड में चलती ट्रेन पर गिरी भारी-भरकम क्रेन, 22 यात्रियों की मौत, 30 घायल

Thailand Train Accident: थाईलैंड में चलती ट्रेन पर क्रेन गिरने से हादसे में 22 लोगों की मौत और 30 से अधिक घायल हुए हैं।

less than 1 minute read
Jan 14, 2026
थाईलैंड में ट्रेन हादसा (X)

राजधानी बैंकॉक से थाईलैंड के पूर्वोत्तर प्रांत जा रही ट्रेन के ऊपर एक क्रेन गिरने से बड़ा हादसा हुआ है। अधिकारियों के अनुसार, इस दर्दनाक दुर्घटना में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह हादसा बुधवार, 14 जनवरी की सुबह बैंकॉक से 230 किलोमीटर दूर नाखोन रत्चासिमा प्रांत के सिखियो जिले में हुआ। स्थानीय पुलिस ने मीडिया को बताया कि ट्रेन के ऊपर क्रेन गिरने के कारण ट्रेन पटरी से उतर गई और उसमें कुछ देर के लिए आग भी लग गई।

ट्रेन हादसे का सच

थाईलैंड की यह ट्रेन उबोन रतचथानी प्रांत जा रही थी। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, क्रेन हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी। इसी दौरान अचानक क्रेन ढह गई और ट्रेन के ऊपर गिर गई। हादसे के तुरंत बाद बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और मलबे से घायल यात्रियों को निकालने में जुट गए। सोशल मीडिया पर इस बचाव अभियान का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने कहा, "आग को बुझा दिया गया है और बचाव कार्य जारी है।"

ट्रेन में 195 लोग सवार

थाईलैंड के परिवहन मंत्री फिफाट रत्चाकिटप्रकर्ण के अनुसार, ट्रेन में कुल 195 लोग सवार थे। अधिकारी अब मृतकों की पहचान करने में जुटे हैं। इस क्रेन का इस्तेमाल थाईलैंड में 5.4 बिलियन डॉलर के हाई-स्पीड रेल नेटवर्क के निर्माण के लिए किया जा रहा था। यह प्रोजेक्ट चीन के सहयोग से चल रहा है और इसका उद्देश्य 2028 तक लाओस के रास्ते बैंकॉक को चीन के कुनमिंग शहर से जोड़ना है। यह चीन की विशाल Belt and Road Initiative (BRI) का हिस्सा है।

Updated on:
14 Jan 2026 11:57 am
Published on:
14 Jan 2026 11:11 am
Also Read
View All

अगली खबर