अमेरिका और जापाने के बीच बड़ी ट्रेड डील की घोषणा की गई है। इसके तहत अब अमेरिका जापानी प्रोडक्ट्स पर 15 प्रतिशत का रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान के साथ एक बहुत बड़ी ट्रेड डील का एलान किया है। इन दोनों बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच हुई इस सौदें के तहत अब अमेरिका, जापानी प्रोडक्ट्स पर 15 प्रतिशत का रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएगा। ट्रंप ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह टैरिफ दर पहले लगाए गए टैरिफ से 10 प्रतिशत कम है। ट्रंप के अनुसार, इस सौदे से लाखों नौकरियां पैदा होगी और ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है।
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट शेयर करते हुए इस डील की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, शायद सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जापान अपने को कारों और ट्रकों, चावल और कृषि उत्पादों एवं अन्य चीजों सहित व्यापार के लिए खोल देगा। हालांकि, जापान, अमेरिका को 15 प्रतिशत का रेसिप्रोकल टैरिफ देगा। जानकारी के मुताबिक, यह नई टैरिफ दर 1 अगस्त से लागू की जाएगी।
अमेरिका ने जापान के साथ ऐसे समय में डील की घोषणा की है जब दुनिया के कई देश टैरिफ से बचने के लिए उसके साथ व्यापार समझौते करना चाह रहे है। डील से पहले जापान पर भी अमेरिका ने भारी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, लेकिन अब यह दर काफी कम हो गई। इसी महीने की शुरुआत में ट्रंप ने जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा को एक पत्र लिख कर कहा था कि, अमेरिका जापान पर 25 प्रतिशत रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएगा।
लेकिन अब नए समझौते के तहत इस टैरिफ दर को 10 प्रतिशत तक घटा दिया है। अब अमेरिका जापानी प्रोडक्ट्स पर सिर्फ 15 प्रतिशत रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएगा। ट्रंप ने इस डील को अब तक का सबसे बड़ा समझौता बताया है। उनके मुताबिक, यह नई डील व्यापार से जुड़ी परेशानियों को भी दूर करेगी। यह जानकारी शेयर करते हुए ट्रंप ने बार बार इस बात पर भी जोर दिया कि यह समझौता उनके निर्देश पर हुआ है। साथ ही उन्होंने बताया कि, कई एशियाई देशों ने अमेरिका में 550 अरब डॉलर का निवेश करने का वादा किया है और इस निवेश का 90 प्रतिशत लाभ उन्हें मिलेगा।