Elon Musk Son Viral Video: ओवल ऑफिस में एलन मस्क ने अपने बेटे को ट्रंप की रेज़ोल्यूट डेस्क के पास खड़ा कर दिया था और मीडिया को संबोधन देने लगे थे। तभी मस्क के बेटे ने ये मासूम हरकत कर दी थी।
Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस से 145 साल पुरानी टेबल हटवा दी है, जो अब चर्चा का विषय बन रहा है। क्योंकि इसी टेबल (Resolute Desk) से एलन मस्क के 4 साल के बेटे ने नाक पोंछ दी थी। कहा जा रहा है कि इसलिए ही डोनाल्ड ट्रंप ने इस टेबल को अपने ओवल ऑफिस से हटवा दिया क्योंकि उन्होंने खुद ही पहले कहा है कि उन्हें बहुत जल्दी वायरस पकड़ में ले लेते हैं।
दरअसल इसी महीने जब डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल कर्मचारियों की कटौती करने का आदेश जारी किया था और इसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी एलन मस्क को दी थी, तब मस्क अपने 4 साल के बेटे X Æ A-Xii ( मस्क अपने बेटे को X कहते हैं) को अपने कंधे पर बिठाकर ओवल ऑफिस आए थे। तब मस्क ने अपने बेटे को ट्रंप की रेज़ोल्यूट डेस्क के पास खड़ा कर दिया था और मीडिया को संबोधन देने लगे थे। तभी मस्क के मासूम बेटे ने ये हरकत की थी। इतना ही नहीं मस्क के बेटे ने ट्रंप के मुंह पर ये भी जाकर बोल दिया था कि आप राष्ट्रपति नहीं है यहां से आपको जाने की जरूरत है। इसका वीडियो ही जबरदस्त वायरल हुआ था।
हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ट्रंप ने इस टेबल को अपने ऑफिस से क्यों हटवा दिया। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नई टेबल के साथ फोटो शेयर करते हुए कहा है कि "चुनाव के बाद राष्ट्रपति को 7 में से 1 डेस्क चुनने का मौका मिलता है। यह डेस्क, "C एंड O", जो बहुत प्रसिद्ध है और जिसका इस्तेमाल राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश और दूसरे राष्ट्रपतियों ने किया था, इसे व्हाइट हाउस में अस्थायी तौर पर स्थापित किया गया है। जबकि रेज़ोल्यूट डेस्क में थोड़ी-बहुत मरम्मत की जा रही है। ये एक बहुत अहम कार्य है, ये सुंदर है लेकिन अस्थायी है।”
व्हाइट हाउस के मुताबिक इस रेज़ोल्यूट डेस्क अमेरिका का ऐतिहासिक प्रतीक है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रदरफोर्ड B. हेस के बाद से सभी राष्ट्रपतियों ने इसे इस्तेमाल किया है। पहली बार इसका इस्तेमाल 1961 में राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी के अनुरोध पर किया गया था। 1880 में रानी विक्टोरिया ने ये टेबल तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति रदरफोर्ड बी. हेस को सद्भावना और मित्रता की निशानी के तौर पर गिफ्ट की थी। इसे ब्रिटिश जहाज HMS रेज़ोल्यूट की ओक लकड़ी का इस्तेमाल कर बनाया गया था।