Turkey Attacks Kurdish Terrorists: तुर्की ने एक बार फिर कुर्दिस्तानी आतंकियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए इराक में ड्रोन अटैक किया है।
तुर्की (Turkey) और कुर्दिस्तानी उग्रवादियों (Kurdish Militants) के बीच 1978 से संघर्ष चल रहा है। तुर्की ने कुर्दिस्तानी उग्रवादियों को आतंकी घोषित कर रखा है। वहीं कुरदीश उग्रवादी खुद को कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (Kurdistan Workers' Party - PKK) कहती है। ये मुख्य रूप से इराक (Iraq) के कुर्दिस्तान इलाके में बसे हुए हैं, लेकिन सीरिया (Syria) में भी कुर्दिस्तानी पाए जाते हैं। तुर्की की सेना समय-समय पर कुर्दिस्तानी आतंकियों के खिलाफ एक्शन लेती रहती है और हाल ही में एक बार फिर ऐसा ही किया।
तुर्की ने ड्रोन से किया इराक में हमला
तुर्की की सेना ने गुरुवार को इराक के कुर्दिस्तान इलाके में ड्रोन से हमला किया। जानकारी के अनुसार शाम के समय डुहोक शहर के अमेदी के पास कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के दो व्हीकल्स पर अचानक से एक ड्रोन आकर टकरा गया और इससे धमाका हो गया।
4 आतंकियों की मौत
तुर्की की सेना के इस ड्रोन अटैक में कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के 4 आतंकियों की मौत हो गई। तुर्की के क्षेत्रीय आतंकवाद निरोधी विभाग की तरफ से एक बयान में इस पूरी घटना के बारे में जानकारी दी गई।
कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी ने की हमले की निंदा
तुर्की के इस ड्रोन अटैक के बारे में बात करते हुए कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के प्रवक्ता ने इस हमले की निंदा की है। अक्सर ही तुर्की की सेना कुर्दिस्तानी आतंकियों को निशाना बनाती है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में सेना की कार्रवाई, 4 आतंकियों को किया ढेर