Two Car Accidents: दो अलग-अलग कार एक्सीडेंट्स में 8 लोग अपनी ज़िंदगी की जंग हार गए।
दुनियाभर में ही रोड एक्सीडेंट्स के कई मामले हर साल ही देखने को मिलते हैं। इस वजह से हर साल कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं। व्हीकल चाहे कोई भी हो, एक्सीडेंट हो सकता है। रोड एक्सीडेंट के दो मामले हाल ही में इराक में देखने को मिले। इराक में बुधवार को दो अलग-अलग कार एक्सीडेंट्स की घटनाएं घटित हुई।
8 लोगों की मौत
इराक में बुधवार को हुए दो अलग-अलग कार एक्सीडेंट्स में 8 लोगों की मौत हो गई। पहले कार एक्सीडेंट में किरकुक शहर के दक्षिण में स्थित एक गाँव के पास सड़क पर दो कारों की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई जिनमें एक सेना अधिकारी भी था। यह एक्सीडेंट गलत तरीके से ओवरटेक करने की वजह से हुआ। दूसरे कार एक्सीडेंट में किरकुक और तिकरित के बीच मुख्य सड़क पर दो कारों की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई।
3 लोग घायल
इराक में हुए पहले कार एक्सीडेंट में 1 सैनिक समेत 3 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खराब सड़कों और यातायात नियमों के पालन में लापरवाही से होते हैं एक्सीडेंट्स
इराक में खराब सड़कों और यातायात नियमों के पालन में लापरवाही से कई एक्सीडेंट्स होते हैं। पिछले साल इराक में 11,552 रोड एक्सीडेंट्स हुए थे, जिनमें 3,019 लोग मारे गए थे।
यह भी पढ़ें- फिलीपींस में लैंडस्लाइड, 4 लोगों ने गंवाई जान