20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिलीपींस में लैंडस्लाइड, 4 लोगों ने गंवाई जान

Landslide In Philippines: फिलीपींस में एक बार फिर लैंडस्लाइड का मामला सामने आया है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Landslide

Landslide(Symbolic AI Generated Image)

फिलीपींस (Phllippines में इस साल लैंडस्लाइड के कई मामले सामने आ चुके हैं। लैंडस्लाइड के इन मामलों से जान-माल का भी नुकसान हुआ है। हाल ही में फिलीपींस में लैंडस्लाइड के एक और मामला सामने आया है। हालांकि इस बार लैंडस्लाइड की वजह मूसलाधार बारिश नहीं रही। दरअसल देश में रिजाल प्रांत के एंटीपोलो शहर में बुधवार को एक निजी उपखंड के अंदर एक निर्माण स्थल पर खुदाई की गई। इसी वजह से वहाँ लैंडस्लाइड हो गया। इस बात की जानकारी शहर के सार्वजनिक सूचना प्रमुख ने आज, गुरुवार, 11 जुलाई को दी है।

4 लोगों ने गंवाई जान

इस घटना में 7 लोग मलबे के नीचे दब गए। बचावकर्मियों ने आकर बचाव कार्य शुरू किया और जब लोगों को मलबे के नीचे से निकालना शुरू किया, तब उन्हें 4 लोगों के शव मिले, जिनकी मौत मलबे के नीचे दबने से ही हुई।

3 लोगों को बचाया

बचावकर्मियों ने मलबे में फंसे 3 लोगों को बचा लिया। हालांकि उन्हें कुछ चोट ज़रूर आई, लेकिन तीनों ही खतरे से बाहर हैं।

मामले की जांच शुरू

इस पूरे मामले की जांच शुरू हो गई है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि खुदाई की वजह से लैंडस्लाइड क्यों हुआ।

यह भी पढ़ें- Earthquakes: जापान में कुछ ही देर में आए दो भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 4.5 और 4.9 तीव्रता