विदेश

आवासीय बिल्डिंग में धमाका, सेना के 2 हाई रैंक ऑफिसर्स की मौत

Russia's Residential Building Explosion: रूस की एक आवासीय बिल्डिंग में आज धमाके का मामला सामने आया है। इस धमाके में 2 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

less than 1 minute read
Explosion in Russian residential building

रूस (Russia) में मंगलवार को हुए धमाके (Explosion) से हड़कंप मच गया है। देश की राजधानी मॉस्को (Moscow) में एक आवासीय बिल्डिंग में मंगलवार, 17 दिसंबर को धमाका हो गया। यह धमाका जल्द सुबह हुआ। लोकल इमरजेंसी सर्विसेज़ ने जानकारी देते हुए बताया कि धमाका 2/1 रियाज़ांस्की एवेन्यू ( Ryazansky Avenue) स्थित एक आवासीय बिल्डिंग की पहली मंजिल पर हुआ।

2 लोगों की मौत

रूस की राजधानी मॉस्को में स्थित आवासीय बिल्डिंग में हुए इस धमाके में 2 लोगों की मौत हो गई। लोकल इमरजेंसी सर्विसेज़ के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की। जानकारी के अनुसार मरने वाले दोनों लोगों में से एक रूसी सेना में हाई रैंक जनरल और रूस के न्यूक्लियर प्रोग्राम चीफ इगोर किरीलोव (Igor Kirillov) थे और दूसरे उनके डिप्टी।

मामले की जांच शुरू

इस मामले की जांच शुरू हो गई है, जिसके लिए एक पुलिस की जांच कमेटी का भी गठन किया गया है। मरने वाले दोनों लोग सेना के हाई रैंक ऑफिसर्स थे और इस वजह से मामले को काफी गंभीर माना जा रहा है। शुरुआती जांच से लग रहा है धमाका एक ऐसे विस्फोटक डिवाइस से हुआ है, जिसे घर पर ही बनाया गया था और आवासीय बिल्डिंग के पास खड़े एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगाया गया था। हालांकि इस मामले में अभी किसी आरोपी के बारे में कुछ नहीं पता चल पाया है।

Also Read
View All

अगली खबर