विदेश

घर में घुसकर बदमाशों ने की गोलीबारी, अफगानिस्तान में एक ही परिवार के 10 सदस्यों की मौत

Afghanistan Shooting: अफगानिस्तान में गोलीबारी का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक ही परिवार के 10 सदस्यों की मौत हो गई है।

2 min read
Jan 29, 2025
Shooting in Afghanistan

अफगानिस्तान (Afghanistan) में मंगलवार की रात को गोलीबारी (Shootout) का मामला सामने आया है। देश के दक्षिणी-पूर्वी प्रांत खोस्त (Khost) के अलीशिर (Alishir ) जिले में यह वारदात हुई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 9 बजे कुछ बदमाश बोखाना (Bokhana) इलाके के एक घर में घुस गए और मौजूद परिवार के सभी सदस्यों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

10 लोगों की मौत

गोलीबारी की इस घटना में परिवार के सभी 10 सदस्यों की मौत हो गई। मरने वालों में 6 महिलाएं, 2 पुरुष और 2 बच्चे थे। एक महिला गर्भवती थी। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता मुस्तगफिर गुरबाज़ ने इस वारदात के बारे में जानकारी दी।

मामले की जांच शुरू, 2 लोग गिरफ्तार

तालिबान सुरक्षाबलों ने इस वारदात के बाद मामले की जांच शुरू कर दी। आज लोकल पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनका गोलीबारी की घटना से कनेक्शन है। गुरबाज़ ने बताया कि दोनों से पूछताछ जारी है और जब जांच पूरी हो जाएगी, तब अपराधियों को अदालत के हवाले कर दिया जाएगा, जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके।

हत्या के बढ़ रहे हैं मामले

तालिबान के शासन में एक-दूसरे से बदला लेने के लिए हत्या करने के मामले बढ़ गए हैं और इस तरह के मामलों में किसी तरह की गिरावट नहीं हो रही है। सामन्य जनता ही नहीं, पूर्व सरकारी अधिकारी, पुलिस अधिकारी और सैन्यकर्मी भी इन वारदातों का शिकार बन रहे हैं, जिससे अफगानिस्तान में अराजकता बढ़ने के साथ ही सुरक्षा पर खतरा होने से लोगों की चिंता भी बढ़ गई है। अफगानिस्तान में कई लोगों को इस बात का डर है कि तालिबान के शासन में व्यक्तिगत विवाद, जनजातीय संघर्ष और बदला लेने की घटनाएं बढ़ने और ऐसे अपराधों के लिए जवाबदेही के कम होने से ऐसे मामलों में कोई कमी नहीं होगी।

Also Read
View All

अगली खबर