विदेश

बांग्लादेश में अमेरिका का दखल, सेनाध्यक्ष जमान और यूनुस के बीच खिंची तलवारें

Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में ताजा विवाद कमरूल हसन को सशसत्र बल डिवीजन के प्रिंसिपल स्टाफ अफसर लेफ्टिनेंट जनरल पद से हटाने को लेकर पैदा हुआ। ताजा विवाद म्यांमार में अराकान आर्मी की मदद के लिए अमेरिका के इशारे पर कथित मानवीय गलियारे के विवादास्पद मुद्दे को लेकर है।

less than 1 minute read
May 17, 2025
बांग्लादेश के अं​तरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस और सेना प्रमुख जमान

Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में स्थितियां तेजी से बदल रही हैं, जहां आर्मी चीफ जनरल वकार उज-जमान (Bangladesh Army chief Gen Waker uz Zaman) और अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस के (Bangladesh interim authority Chief Adviser Mohammad Yunus) बीच अब सीधी तलवारें खिंच गई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल जमान ने बीती 11 मई को सशस्त्र बल डिवीजन के प्रिंसिपल स्टाफ अफसर लेफ्टिनेंट जनरल कमरुल हसन को बर्खास्त करने का कदम उठाया था, लेकिन अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने इसे रोक दिया। लेफ्टिनेंट जनरल कमरुल हसन की नियुक्ति मुख्य सलाहकार के कार्यालय के तहत है।

पाकिस्तान के दौरे से चर्चा में आए लेफ्टिनेंट जनरल हसन

लेफ्टिनेंट जनरल हसन इस साल जनवरी में तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने एक सैन्य प्रतिनिधिमंडल के साथ पाकिस्तान का दौरा किया था, जहां उन्होंने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर समेत वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की थी। कमरुल हसन को हटाने को लेकर ताजा विवाद म्यांमार में अराकान आर्मी की मदद के लिए अमेरिका के इशारे पर कथित मानवीय गलियारे के विवादास्पद मुद्दे को लेकर है।

वैसे तो यह बांग्लादेश की हलचलों पर थोड़ा पुराना वीडियो है लेकिन इसमें बांग्लादेश में कुर्सी को लेकर उठापटक की बू आप महसूस कर सकेंगे।

म्यांमार में ह्यूमन कॉरिडोर पर बढ़ा विवाद

गौरतलब है कि म्यांमार में रखाइन इलाके में संभावित गलियारे की अमेरिकी योजना को बांग्लादेश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार खलीलुर रहमान मजबूती से बढ़ाने में लगे हैं। माना जाता है कि रहमान के पास अमेरिकी नागरिकता है। इसके पूर्व यूनुस और खलीलुर रहमान ने विदेश सचिव जशीम उद्दीन को भी हटाया था। जशीम इस मानवीय गलियारे के सख्त खिलाफ थे और सेना के भीतर बहुमत का भी यही विचार है।

Updated on:
17 May 2025 12:07 pm
Published on:
17 May 2025 12:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर