Gautam Adani: बिजनेस टाइकून गौतम अडाणी पर अमेरिका में 250 मिलियिन डॉलर से ज्यादा की धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। अमेरिका में गौतम अडाणी (Gautam Adani) और उनके भतीजे सागर अडाणी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुआ है।
Gautam Adani: अमेरिका में अडाणी ग्रुप के रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी मामले में फंसने के बाद व्हाइट हाउस की तरफ से इस मामले में पहली बार आधिकारिक प्रतिक्रिया आई है। व्हाइट हाउस (White House) ने कहा है कि वे अडाणी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी के खिलाफ आरोपों से अवगत है, जिन पर न्यूयॉर्क में अरबों डॉलर की कथित रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी योजना में उनकी भूमिका के लिए अभियोग (Adani Bribery Case) लगाया गया था। अपने डेली ब्रीफिंग के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा कि भारत और अमेरिका (India USA Relations) अपनी मजबूत साझेदारी से समझौता किए बिना इस मुद्दे को सुलझा सकते हैं। उन्होंने कहा कि "हम इन आरोपों से अवगत हैं, और मुझे आपको अडानी समूह के खिलाफ उन आरोपों की बारीकियों के बारे में SEC (प्रतिभूति और विनिमय आयोग) और DOJ (न्याय विभाग) के पास भेजना होगा।"
जीन-पियरे ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच संबंध मजबूत बने हुए हैं। उन्होंने कहा, "मैं अमेरिका और भारत के संबंधों के बारे में यही कहूंगी कि हमारा मानना है कि यह हमारे लोगों के बीच संबंधों और वैश्विक मुद्दों की पूरी श्रृंखला में सहयोग पर आधारित एक बेहद मजबूत नींव पर खड़ा है। हमारा मानना है और हमें पूरा भरोसा है कि हम इस मुद्दे को उसी तरह सुलझाएंगे जैसे हमने अन्य मुद्दों को सुलझाया है। और इसलिए इसकी बारीकियां, यह कुछ ऐसा है जिस पर SEC और DOJ सीधे बात कर सकते हैं, लेकिन फिर भी, हमारा मानना है कि भारत और अमेरिका के बीच यह रिश्ता एक मजबूत नींव पर बना है।"
बता दें कि न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय ने पहले गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर अडानी और अन्य अधिकारियों के खिलाफ कथित 265 मिलियन डॉलर की रिश्वतखोरी योजना से जुड़े आपराधिक आरोपों को उजागर किया था। अडाणी ग्रुप ने अडाणी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (SEC) के लगाए गए रिश्वतखोरी के आरोपों का खंडन किया और उन्हें निराधार बताया।
अडाणी समूह के प्रवक्ता ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि सभी कानूनी उपाय किए जाएंगे। बयान में कहा गया, "अडाणी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग के आरोप निराधार हैं और उनका खंडन किया गया है।" समूह ने कानूनी कार्यवाही के एक प्रमुख पहलू पर भी प्रकाश डाला। बयान में कहा गया, "जैसा कि अमेरिकी न्याय विभाग ने स्वयं कहा है, 'अभियोग में लगाए गए आरोप निराधार हैं और जब तक दोषी साबित नहीं हो जाते, तब तक प्रतिवादियों को निर्दोष माना जाएगा।' सभी संभव कानूनी उपाय किए जाएंगे।"