Russia's Annual Victory Day Parade: रूस की सालाना विक्ट्री डे परेड का आयोजन मई में होगा। इसके लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चाइनीज़ राष्ट्रपति शी जिनपिंग को न्यौता भेजा है।
हर साल की तरह इस साल भी रूस (Russia) में विक्ट्री डे (Victory Day) का जश्न मनाया जाएगा। हर साल रूस में 9 मई को राजधानी मॉस्को (Moscow) में इस दिन का जश्न मनाया जाता है। यह दिन सोवियत संघ (Soviet Union) के नाज़ी जर्मनी (Nazi Germany) पर 1945 में जीत की खुशी में मनाया जाता है। देशभर में विक्ट्री डे के अवसर पर लोग जश्न मनाते हैं और मॉस्को में रेड स्क्वायर (Red Square) पर सेना की तरफ से विक्ट्री डे परेड (Victory Day Parade) का आयोजन किया जाता है। इस साल इस अवसर पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने कुछ खास मेहमानों को न्यौता भेजा है।
इस साल 9 मई को मॉस्को में आयोजित विक्ट्री डे परेड को पुतिन बेहद ही शानदार और खास बनाना चाहते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पुतिन ने इस परेड में शामिल होने और इसकी शोभा बढ़ाने के लिए अपने तीन दोस्तों को भी आमंत्रित किया है। हम बात कर रहे हैं भारत (India) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) की, जिन्हें पुतिन ने न्यौता भेजा है।
रूस की विक्ट्री डे परेड में पीएम मोदी, ट्रंप और जिनपिंग शामिल होंगे या नहीं, इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। हालांकि अगर ये तीनों मॉस्को जाते हैं, तो यह पहला मौका होगा जब दुनिया के ये 4 ग्लोबल लीडर्स एक साथ नज़र आएंगे।
पीएम मोदी पिछले साल अक्टूबर में16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रूस के दौरे पर गए थे। 2024 में यह पीएम मोदी का दूसरा रूस दौरा था। इससे पहले वह जुलाई 2024 में 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रूस गए थे। दोनों बार ही रूसी राष्ट्रपति ने गले लगाकर पीएम मोदी का स्वागत किया था और दोनों के बीच कई अहम विषयों पर बातचीत भी हुई थी।