WhatsApp New Update : WhatsApp यूजर्स के लिए जल्द ही एक कमाल का फीचर सामने आने वाला है। यूजर्स के लिए मैसेजिंग का दायरा जल्द बढ़ने वाला है।
WhatsApp New Feature : इन दिनों मेटा अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स लॉन्च करने वाला है। मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में जल्द ही क्रॉस-प्लेटफॉर्म मैसेजिंग की सुविधा मिल सकती है। यूजर्स अपने वाट्सऐप अकाउंट से किसी WhatsApp नहीं यूज करने वाले यूजर्स को भी मैसेज कर सकेंगे। इसके बाद यूजर्स उन लोगों के साथ भी चैटिंग कर पाएंगे, जिनके पास वाट्सऐप नहीं है। वाट्सऐप के इस फीचर की वजह से दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स को फायदा मिल सकता है।
वाट्सऐप ने ऑफिशियल तरीके से यह घोषणा की है कि इस टेक्नोलॉजी को डेवलप करने में 6 महीने का समय लगा है। इस टेक्नोलॉजी जरिए यूजर्स क्रॉस प्लेटफॉर्म में मैसेजिंग कर सकेंगे। उदाहरण के तौर पर आप चाहे तो अपने उन दोस्तों या रिश्तेदारों को भी मैसेज भेज सकेंगे जो Signal या Telegram जैसे दूसरे मैसेजिंग ऐप्स इस्तेमाल कर रहे होंगे।
कंपनी ने अपने न्यूजरूम पोस्ट के जरिए कंफर्म किया है कि वाट्सऐप के लिए इंट्रोपरेबल फीचर डेवलप किया गया है, जो यूजर्स को किसी दूसरे मैसेजिंग ऐप्स में इंटरेक्ट करने की सहूलियत देता है। कंपनी ने बताया कि इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के लिए यह फैसला 2022 के यूरोपीय यूनियन के डिजिटल मार्केट्स ऐक्ट (DMA) की वजह से लिया गया है।
कंपनी ने बताया था कि डिजिटल मार्केटिंग ऐक्ट की वजह से थर्ड पार्टी के साथ एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन में दिक्कत आ सकती है। हालांकि, कंपनी ने अब इस दिक्कत को दूर कर लिया है और कुछ यूजर्स के साथ इसकी टेस्टिंग के लिए तैयार है। कंपनी ने यह भी साफ किया है कि Meta हमेशा से ही अपने यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर प्रतिबद्ध है। इस फीचर को पूरी तरह से डेवलप करने के बाद रोल आउट किया जाएगा। चैटिंग के अलावा कंपनी ऑडियो और वीडियो कॉलिंग के लिए भी इंट्रोपरेबलिटी फीचर पर काम कर रही है। हालांकि, इसे 2027 तक रोल आउट किया जा सकता है।