
ह्यूमनॉइड रोबोट्स डांस करते हुए। (फोटो: AI Generated)
Humanoid Robots Dance: दुनिया भर में क्रिसमस और न्यू ईयर की जोर-शोर से तैयारियाँ की जा रही हैं। इससे पहले ही चीन के चेंगदू शहर में हाल ही में एक अनोखा कॉन्सर्ट हुआ, जहाँ यूनिट्री जी1 ह्यूमनॉइड रोबोट्स (Unitree G1 Robot) ने स्टेज पर धूम मचा दी। इन रोबोट्स ने चीनी-अमेरिकी सिंगर वांग लेहॉम के साथ 'बेस्ट प्लेस टूर' (Wang Leehom Concert) में परफॉर्म किया। रोबोट्स के शानदार डांस मूव्स (Humanoid Robots Dance)ने दर्शकों को हैरान कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
अब सवाल यह पैदा होता है कि क्या रोबोट डांस कर सकते हैं? इसक जवाब है हां, बिल्कुल! यूनिट्री जी1 जैसे आधुनिक रोबोट्स डांस कर सकते हैं। वे म्यूजिक के बीट पर सिंक्रोनाइज्ड मूव्स करते हैं। चेंगदू कॉन्सर्ट में 6 रोबोट्स ने इंसानों के साथ मिल कर परफॉर्म किया। उन्होंने बिना गिरे कॉम्प्लेक्स स्टेप्स, जैसे वेबस्टर फ्लिप (एक प्रकार का बैकफ्लिप), कर दिखाया। यह AI, सेंसर और प्रोग्रामिंग की ताकत दिखाता है।
हिप-हॉप डांस स्ट्रीट कल्चर से आता है। इसमें तेज बीट्स पर बॉडी मूवमेंट, ब्रेकडांस, पॉपिंग, लॉकिंग और फ्लिप्स शामिल होते हैं। चेंगदू में रोबोट्स ने हिप-हॉप स्टाइल में डांस किया। वे बैगी पैंट्स और स्पार्कलिंग शर्ट्स में इंसानों के साथ स्टेज पर आए। उनके मूव्स इतने स्मूथ थे कि दर्शक रोबोट्स को इंसान समझ बैठे। यह परफॉर्मेंस 'ओपन फायर' गाने पर हुआ, जहां रोबोट्स ने सिंगर के साथ सिंक में डांस किया।
स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने इस वीडियो को X (ट्विटर) पर शेयर किया। उन्होंने सिर्फ एक शब्द लिखा – "Impressive"। मस्क की अपनी कंपनी टेस्ला ऑप्टिमस रोबोट बना रही है। यूनिट्री जी1 की परफॉर्मेंस देख कर वे बहुत प्रभावित हुए। यह रोबोटिक्स फील्ड में चीन और अमेरिका के बीच कॉम्पिटिशन दिखाता है। मस्क का शेयर करने से वीडियो और ज्यादा वायरल हुआ।
बहरहाल रोबोट्स को डांस करते हुए देख कर नेटिजन्स ने इसे "फ्यूचरिस्टिक" और "वाह!" कहा। कई यूजर्स ने कहा कि रोबोट्स अब एंटरटेनमेंट में इंसानों को टक्कर दे रहे हैं। यह चीन की रोबोटिक्स प्रोग्रेस का बड़ा उदाहरण है। यूनिट्री कंपनी घरों में भी ऐसे रोबोट्स लाने की प्लानिंग कर रही है। यह घटना बताती है कि रोबोट्स अब सिर्फ फैक्ट्री में नहीं, बल्कि स्टेज पर भी स्टार बन सकते हैं।
Updated on:
21 Dec 2025 02:11 pm
Published on:
21 Dec 2025 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
