विदेश

World’s Top 10 Innovations: अगर भारत ने नहीं की होती ये खोज, तो कैसे दुनिया करती गिनती, इन 10 आविष्कारों ने बदल डाली दुनिया 

Best Innovations: वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स और वर्ल्ड फैक्ट्स ने उन आविष्कारों की एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें इन सबसे अहम आविष्कारों और उनके जनक देशों के नाम लिखे हैं।

2 min read
Jan 31, 2025
AI Image

Best Innovations in World: कहते हैं आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है। इस संसार की शुरूआत से लेकर अब तक ना जाने कितने ऐसे आविष्कार हो गए जिनसे हमारा जीवन सुलभ हुआ है और दुनिया में क्रांति आई है। मूलभूत सुविधाओं से लेकर हाईटेक तकनीक तक अब इंसान के पास है, जो किसी ना किसी आविष्कार से ही आई है। लेकिन असमें सबसे अहम आविष्कार क्या था, कौन सी ऐसी चीज़ थी, जिसके बिना इस दुनिया का चलना असंभव था, इसका जवाब देना थोड़ा कठिन है लेकिन वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स और वर्ल्ड फैक्ट्स ने उन आविष्कारों की एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें इन सबसे अहम आविष्कारों और उनके जनक देशों के नाम लिखे हैं। इसमें भारत और उसका अहम आविष्कार भी शामिल है।

भारत की 'जीरो' सबसे अहम आविष्कारों में शामिल

वर्ल्ड फैक्ट ने इस लिस्ट में अमेरिका के सुपर कंप्यूटर, भारत का जीरो (0), चीन का अबेकस, जापान का कॉम्पैक्ट डिस्क (CD), यूनाइडेट किंगडम का बिजली का बल्ब, ब्राजील का गहरे समंदर में तेल निकालना, रूस का अंतरिक्षयान, ऑस्ट्रेलिया का विमान में लगने वाला ब्लैक बॉक्स रिकॉर्डर, स्वीडन का डायनामाइट, नीदरलैंड का मॉडर्न विंड एनर्जी, दक्षिण कोरिया का टीवी जैसे आविष्कार शामिल हैं।

सोर्स- वर्ल्ड फैक्ट

परमाणु बम भी खास आविष्कारों में शामिल

वहीं वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स ने इस लिस्ट में रेडियो, एयरोप्लेन, टीवी, कंप्य़ूटर, मोबाइल फोन, हेलिकॉप्टर, रोबोट, रेडियो टेलिस्कोप, रडार, जेट इंजन, परमाणु बम, लेज़र तकनीक, स्पेस शटल, कीमोथेरेपी, वैक्यूम क्लीनर, ज़िपर, टोस्टर, ट्रांसिस्टर, टी बैग्स, पेसमेकर, फॉन्ड्यू (पिघला हुआ पनीर और वाइन का मिश्रण) शामिल है।

चॉकलेट चिप्स भी अहम आविष्कारों में 

इसके अलावा नियोन लाइट्स, माइक्रोवेव अवन, बॉलप्वाइंट पेन, सेलोफेन ( सेलुलोज़ से बना पतली फिल्म), चॉकलेट चिप्स, सेफ्टी रेजर, एंटीबायोटिक्स, पोलियो वैक्सीन, माइक्रोस्कोप, एस्कलेटर दुनिया के सबसे अहम आविष्कारों में शामिल है।

दुनिया बदल रहे ये तकनीकी आविष्कार

ये दौर और आने वाले समय तकनीक का ही है, इससे हर कोई सहमत है। खासकर 21वीं सदी में हुए आविष्कारों ने इंसान के जीवन को बहुत गहराई से बदल दिया है। चाहे वो AI हो, या फिर कुछ और। इन नए आविष्कारों में AI, क्वांटम कम्प्यूटिंग, स्वचालित गाड़ियां, अंतरिक्ष में टूरिज्म, ब्रेन कम्प्यूटर इंटरफेस, नैनोस्केल, ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी शामिल है।

Also Read
View All

अगली खबर