विदेश

डोनाल्ड ट्रंप की न्यूयॉर्क के नए मेयर ज़ोहरान ममदानी को सख्त चेतावनी : सही काम करना होगा…

Zohra Mamdani New York Mayor Trump Warning: भारतीय मूल के अमेरिकी नेता ज़ोहरान ममदानी (Zohran Mamdani) ने हाल ही में न्यूयॉर्क के मेयर चुनाव में जीत हासिल की है। इस जीत के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump )ने ममदानी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और चेतावनी भी दी है। एक […]

3 min read
Jun 30, 2025
डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क के नए मेयर ज़ोहरान ममदानी को सही काम करने के लिए चेताया। (फोटो: वाशिंगटन पोस्ट। )

Zohra Mamdani New York Mayor Trump Warning: भारतीय मूल के अमेरिकी नेता ज़ोहरान ममदानी (Zohran Mamdani) ने हाल ही में न्यूयॉर्क के मेयर चुनाव में जीत हासिल की है। इस जीत के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump )ने ममदानी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और चेतावनी भी दी है। एक इंटरव्यू में ट्रंप का बयान: डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा, "ज़ोहरान ममदानी की जीत न्यूयॉर्क शहर के लिए बहुत बुरी बात है। अगर वह सही काम नहीं करते, तो संघीय सरकार (Donald Trump Warning) आर्थिक रूप से कार्रवाई करेगी।" ध्यान रहे कि ट्रंप यहां तक कह चुके हैं कि ममदानी “कम्युनिस्ट” हैं और अगर वह राष्ट्रपति बने, तो ममदानी को "एक भी डॉलर नहीं मिलेगा।" अब वे ही प्रेसीडेंट हैं।

क्या ममदानी कम्युनिस्ट हैं? खुद दिया जवाब

एक मीट द प्रेस' में ममदानी का बयान: ज़ोहरान ममदानी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा, "मैं कम्युनिस्ट नहीं हूं। मैं न्यूयॉर्क को एक ऐसा शहर बनाना चाहता हूं जहां हर व्यक्ति समान रूप से रह सके और अपनी बात कह सके।" उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप उनकी जाति, बोली और पहचान को निशाना बनाकर असली मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं।

न्यूयॉर्क को मिलती है 100 अरब डॉलर से ज्यादा की संघीय मदद

ट्रंप की चेतावनी का असर पड़ सकता है बजट पर : शहर के आंकड़ों के अनुसार, न्यूयॉर्क को संघीय सरकार से ह साल 100 बिलियन डॉलर से अधिक की मदद मिलती है। ट्रंप दोबारा राष्ट्रपति बने हैं और वे अगर फंडिंग रोकते हैं, तो शहर पर बड़ा असर पड़ सकता है।

ममदानी की लोकलुभावन योजनाओं से मिली जीत

सस्ते घर, मुफ्त डेकेयर और बसें बनीं मुख्य मुद्दा : 33 वर्षीय ममदानी ने सस्ते किराए, मुफ्त बस सेवा और बच्चों के लिए मुफ्त डेकेयर जैसे मुद्दों को अपनी मुहिम का हिस्सा बनाया। इससे उन्हें बड़े पैमाने पर समर्थन मिला और उन्होंने पूर्व गवर्नर एंड्र्यू कुओमो को पीछे छोड़ दिया।

ट्रंप समर्थकों में नाराजगी, ममदानी पर 'कट्टरपंथी' होने का आरोप

डेमोक्रेटिक पार्टी में हलचल : ममदानी की जीत ने डेमोक्रेटिक पार्टी के भीतर भी हलचल मचा दी है। वहीं ट्रंप और उनके समर्थकों ने उन्हें 'कट्टरपंथी' कह कर उनकी आलोचना की है।

क्या होंगे न्यूयॉर्क के अगले चुनाव में समीकरण?

एरिक एडम्स और कुओमो भी चुनावी मैदान में : निवर्तमान मेयर एरिक एडम्स बतौर स्वतंत्र उम्मीदवार फिर से चुनाव लड़ सकते हैं, और पूर्व गवर्नर कुओमो भी असंबद्ध उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतर सकते हैं। ऐसे में आगामी चुनाव दिलचस्प होने वाले हैं।

ज़ोहरान ममदानी की ओर से ट्रंप की धमकी पर तीखी प्रतिक्रिया

ममदानी ने ट्रंप के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, "मैं कम्युनिस्ट नहीं हूं। मैं न्यूयॉर्क के मेहनतकश लोगों के लिए लड़ता रहूंगा।" उन्होंने यह भी जोड़ा, "ट्रंप मेरी पहचान और मूल को निशाना बनाकर मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहते हैं, लेकिन मैं पीछे नहीं हटने वाला।"

न्यूयॉर्क के नए मेयर ज़ोहरान ममदानी। फोटो: : X handle McDonald's.

क्या ट्रंप कर सकते हैं फंडिंग में कटौती? विशेषज्ञों की राय

ट्रंप की ओर से संघीय फंडिंग रोकने की धमकी पर कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि "राष्ट्रपति के पास ऐसा कोई एकतरफा अधिकार नहीं होता, जब तक कि कोई संवैधानिक या कानूनी उल्लंघन न हुआ हो।" इस बयान के बाद न्यूयॉर्क प्रशासन और वाशिंगटन के बीच टकराव बढ़ सकता है।

ट्रंप बनाम प्रवासी राजनीति -ममदानी की पहचान निशाने पर ?

गौरतलब है कि ज़ोहरान ममदानी न केवल भारतीय मूल के हैं, बल्कि अफ्रीकी जन्म (युगांडा) से अमेरिका तक का सफर तय कर चुके हैं। ट्रंप का बार-बार "कौन हैं, कहां से हैं" जैसे बयान देना उनके विरोधियों की नजर में 'प्रवासी विरोधी राजनीति' की पुनरावृत्ति माना जा रहा है। यह वही रणनीति है, जो उन्होंने पहले भी कई मुस्लिम और आप्रवासी नेताओं के खिलाफ अपनाई है।

Also Read
View All

अगली खबर