Zombie Virus: अमरीकी शोध में दावा, जोंबी वायरस से जीन की सीक्वेंस बिगाड़ सकती हैं, इंसान में पीढ़ी-दर-पीढ़ी तीन करोड़ साल प्राचीन जोंबी वायरस पहुंच रहा है, जिससे कैंसर का खतरा है।
Zombie Virus: अमरीकी वैज्ञानिकों ने शोध में दावा किया है कि इंसान के जीनोम (डीएनए सेट) में जोंबी वायरस छिपे होते हैं। ये जीन की सीक्वेंस में गड़बड़ी कर सकते हैं और कैंसर का कारण बन सकते हैं। शोध के मुताबिक हमारे प्राइमेट पूर्वज करीब तीन करोड़ साल पहले इस वायरस से संक्रमित हुए थे। पीढ़ी-दर-पीढ़ी ये इंसानों में पहुंचते रहे।
कोलोराडो यूनिवर्सिटी के जैव सूचना विज्ञानी आत्मा इवानसेविक की अगुवाई में हुए शोध में पाया गया कि कैंसर अपने विकास के लिए जोंबी वायरस के कुछ हिस्सों का इस्तेमाल कर सकता है। जीनोम बायोलॉजिस्ट और शोध के लेखकों में शामिल एडवर्ड चुओंग ने कहा, कई और बीमारियों के पीछे भी यह प्राचीन वायरस हो सकता है। पहले के कई शोध में इस वायरस को 'जंक' डीएनए कहकर खारिज कर दिया गया था।
एडवर्ड चुओंग का कहना है कि कैंसर कोशिकाएं बहुत सारे जीन को सक्रिय करती हैं, लेकिन कोई स्पष्ट तौर पर नहीं जानता था कि उन्हें कौन सक्रिय करता है। शोध में पता चला है कि उन्हें सक्रिय करने वाले कई स्विच इन प्राचीन वायरस से मिले। यह वायरस आम तौर पर निष्क्रिय रहता है, लेकिन मानव प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होने पर सक्रिय हो जाता है।
शोधकर्ताओं ने कोलोरेक्टल कैंसर ऊतकों की कोशिका रेखा के अध्ययन में पाया कि लॉन्ग टर्मिनल रिपीट-10 (एलटीआर-10) नाम का एंडोजेनस रेट्रोवायरस (ईआरवी) जीन के पैटर्न को नियंत्रित करता है। ट्यूमर की उत्पत्ति ईआरवी की गड़बड़ी से होती है। जोंबी वायरस क्षतिग्रस्त ईआरवी के अवशेष हैं।