पूजा

सोमनाथ की यह बंद पूजा सावन में फिर होगी शुरू, इतने रुपये में करानी होगी ऑनलाइन बुकिंग, घर भेजी जाएगी यह दुर्लभ चीज

Sawan 2025: सोमनाथ के भक्तों के लिए अच्छी खबर है। सोमनाथ ट्रस्ट ने भक्तों की पुरानी मांग परी कर दी है। इस सावन 2025 से भक्त फिर से अपने आराध्य की यह विशेष पूजा कर सकेंगे। आइये जानते हैं इस खास पूजा और इसके नियम के बारे में (somnath bilva pooja) ..

2 min read
Jun 30, 2025
Somnath Temple trust: श्री सोमनाथ ट्रस्ट ने भक्तों के लिए बड़ा फैसला लिया है। (Photo Credit: Somnath Temple Website)

Somnath Bilva Pooja: भगवान शिव का प्रिय महीना 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। यह सावन भगवान शिव की पूजा अर्चना का विशेष समय है। इस समय घरों, शिवलायों में भक्त विशेष अनुष्ठान करते हैं। कांवड़ यात्रा निकाली जाती है। साथ ही भगवान शिव के धरती पर मौजूद 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं।

इस बीच इनमें से एक गुजरात के सोमनाथ ज्योतिर्लिंग में श्री सोमनाथ ट्रस्ट ने कई बंद सेवाएं फिर से शुरू करने की योजना बनाई है। आइये जानते हैं कौन सी सुविधाएं सावन में शुरू होंगी इसकी मान्यता क्या है...

सोमनाथ मंदिर में शुरू होगी यह पूजा

श्रावण 2025 महीने में श्री सोमनाथ ट्रस्ट ने बिल्वपूजा सेवा फिर शुरू करने की योजना बनाई है। मान्यता है कि श्रावण में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग पर अर्पण होने वाले हर बिल्वपत्र का अक्षय पुण्य भक्तों को मिलता है। इसी कारण शिव भक्तों के लिए साल के सबसे बड़े पर्व श्रावण के 30 दिवसीय शिवोत्सव के दौरान सोमनाथ महादेव को प्रतिदिन लाखों बिल्व पत्र अर्पित किए जाएंगे।

सोमनाथ की पूजा का यह लगेगा शुल्क

श्री सोमनाथ ट्रस्ट ने पूजा के एक सरल रूप में 25 रुपए में बिल्व पूजा सेवा शुरू की है, इसके लिए भक्त ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकेंगे। विशेष श्रावण एवं महाशिवरात्रि पर होने वाली यह पूजा ट्रस्ट के ट्रस्टी जे.डी. परमार ने श्रावण 2025 के लिए फिर शुरू करने का ऐलान किया है। सोमनाथ महादेव की यह पूजा पुजारी की ओर से की जाएगी।

दो साल में 7.50 लाख परिवारों ने लिया लाभ

श्री सोमनाथ ट्रस्ट की ओर से वर्ष 2023 से नियमित रूप से महाशिवरात्रि एवं श्रावण पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए यह विशेष बिल्व पूजा सेवा की जा रही है। दो साल में 7.50 लाख से अधिक श्रद्धालु परिवारों ने पूजा के लिए पंजीकरण कराकर इस सेवा का लाभ लिया।

घर बैठे प्रसाद में मिलेगा रुद्राक्ष, भस्म का प्रसाद

इस पूजा को भक्तों से रिकॉर्ड प्रतिक्रिया मिली और इस पूजा के प्रसाद के रूप में रुद्राक्ष, भस्म देश भर के भक्तों को डाक के माध्यम से उनके पंजीकृत पते पर भेजे गए। इस साल भी पंजीकरण कराने वाले भक्तों को घर बैठे रुद्राक्ष, भस्म का प्रसाद डाक के माध्यम से मिलेगा।

Also Read
View All

अगली खबर