31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्फ्यू में व्यापारी काट रहे चांदीः 250 का आटा 350 में, 20 वाली गोभी 60 रुपये में

एक तरफ सेवा भावना तो दूसरी तरफ कालाबाजारी जोरों पर जिला प्रशासन जानकर भी बना अनजान, नहीं हो रही सुनवाई

2 min read
Google source verification
Chemist shop

Chemist shop

अमृतसर (धीरज शर्मा)। कोरोनावायरस coronavirus के चलते पंजाब में कर्फ्यू Curfews in Punjab है। लोगों के घरों तक सब्जी पहुंचाने वालों को जिला प्रशासन की ओर से कर्फ्यू पास जारी किए गए हैं। दूसरी तरफ संस्थाएं घरों में बैठे गरीब लोगों को फ्री में राशन मुहैया करवा रही हैं। जिन्हें राशन नहीं मिल रहा और बाजार से खरीदना पड़ रहा है, वे लोग अब मुश्किल में हैं। प्रशासन सोया हुआ है और दुकानदार कालाबाजारी Black market कर रहे हैं। प्रशासन जानते हुए भी अनजान बना हुआ है।

खरीदारों का दर्द

अमृतसर के ढाबे इलाके से आटा खरीदने गए विजय अरोड़ा ने बताया कि 10 किलो आटे की गुथी ढाई सौ रुपए में मिलती थी, वह 350 रुपए की मिल रही है। यहां प्रशासन का कोई आदमी दिखाई नहीं दे रहा है। पुतलीघर निवासी रमन मेहरा ने बताया कि ₹40 किलो वाली चीनी ₹90 किलो मिली है। प्रशासन ने जो नंबर दिए हैं, वे हमेशा बिजी आते हैं। ऐसे में शिकायत किससे करें। इस्लामाबाद निवासी विजय ने कहा कि इलाकों में जो भी सब्जी बेचने आ रहे हैं, वह आम दिनों से ऊंचे दामों पर सब्जी बेच रहे हैं। टमाटर ₹50 किलो मिल रहा हैतो आलू भी ₹50 किलो मिल रहा है। ₹20 किलो वाली गोभी 60 रुपए किलो मिली है। काला बाज़ारी और अराजकता का माहौल फैल चुका है। प्रदेश में हर तरफ मुनाफाखोर लोगों को लूटने में लगे हैं। प्रशासन सिर्फ एक ही बात कह रहा है कि आपके घर तक समान पहुंचेगा। घर तक समान पहुंचना तो दूर जब बाजार से लेने जाओ तो ऊंचे दामों पर समान मिल रहा है। प्रशासन तब जागेगा जब लोग भूख से मरना शुरू हो जाएंगे।

व्यापारी और अमृतसर डीसी ने क्या कहा

इस बावत जब व्यापारी मानव तनेजा से बात की गई तो उसने बताया कि पीछे से ही सामान महंगा आ रहा है। एक-दूसरे व्यापारी हरीश बहल ने कहा कि सब्जी मंडी तक पहुंचना मुश्किल है, इसलिए महंगी हो रही है। इस बार मे अमृतसर के डीसी शिव दुलार से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। लोग जहां-जहां कह रहे हैं, वहां-वहां व्यवस्था की जा रही है। फिर भी अगर कहीं कमी आई है उसे पूरा किया जाएगा। कांग्रेस सांसद गुरजीत औजला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि व्यवस्थाएं अभी बन रही हैं। व्यवस्थाएं बनने में समय लग रहा है। जैसे ही व्यवस्थाएं पूरी होंगी सब चीजें अपनी जगह पर आ जाएंगी।

क्या कहते हैं भाजपा जिलाध्यक्ष

भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश महाजन से जब इस बाबत बात की गई तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस का राज है। समस्या सबके लिए एक सी है। यह कैप्टन सरकार की नाकामी ही है कि उनसे व्यवस्था नहीं हो पा रही और कालाबाजारी को बढ़ावा मिल रहा है। सरकार चाहे तो क्या नहीं कर सकती।