17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus का असर क्रिकेट पर भी पड़ा रहाः सुनील गावस्कर

पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ने स्वर्ण मंदिर अमृतसर में टेका माथा धर्मशाला में आयोजित क्रिकेट मैच समागम में भाग लेने जा रहे

less than 1 minute read
Google source verification
Sunil Gavaskar

Sunil Gavaskar

अमृतसर (धीरज शर्मा) गुरुवार सुबह पूर्व अंतरराष्ट्रीय भारतीय क्रिकेटर former Indian international cricketer सुनील गावस्कर Sunil Gavaskar श्री हरमंदिर साहिब Harmandir Sahib स्वर्ण मंदिर Golden Temple में माथा टेकने पहुंचे। हरमंदिर साहिब को देखते हुए दरबार साहब परिसर में बैठकर उन्होंने कीर्तन सुना। माथा टेकते हुए सरबत के भले की अरदास की। उन्होंने माना कि कोरोना वायरस Coronavirus का असर क्रिकेट Cricket पर भी पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें

Tarn Taran Blast में खालिस्तान समर्थक नौ युवकों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

रूहानियत इस केंद्र में मन को शांति मिली

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि रूहानियत के केंद्र दरबार साहब में आकर मन को शांति मिलती है। मैं यहां 25 साल पहले भी माथा टेकने के लिए आए था। तब में और अब में बहुत फर्क आ गया है। पहले भी हरमंदिर साहब आकर मन को शांति मिलती थी और अब आसपास का नजारा देखकर मन और भी खुश होता है कि जैसे हम विदेश के किसी धार्मिक स्थल में पहुंच गए हों। मैंने बैठकर कीर्तन का सरवन किया। इससे मन को शांति मिली। यह नजारा अलौकिक है, जिसे देख कर मन शांत हुआ।

यह भी पढ़ें

2022 के चुनाव में 117 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी, पंजाब में अपने दम पर सरकार बनाएगी भाजपा

धर्मशाला में आयोजित क्रिकेट मैच में जा रहे

अपने दौरे के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि वह धर्मशाला में आयोजित क्रिकेट मैच समागम में हिस्सा लेने के लिए आए हैं। कोरोना वायरस के ऊपर बोलते हुए कहा कि इसका असर क्रिकेट पर भी पड़ रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की अफवाहों से दूर रहें। अपनी सेहत का ख्याल रखें। इस मौके पर हरमीत सिंह सलूजा भीम भी साथ थे।