29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमृतसर एयरपोर्ट पर 10 महीने के लिए लैंडिंग बंद

एयरपोर्ट पर 10 महीने के लिए सभी नेशनल और इंटरनेशनल फ्लाइट्स की लैंडिंग रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगी

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Tiwari

Feb 09, 2016

mana airport

mana airport

अमृतसर। श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 1 मार्च से नाइट सेवा बंद कर दी जाएगी। पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 15 फरवरी से 31 दिसंबर तक रात 8 से सुबह 6 बजे तक नाइट लैंडिंग बंद करने की बात कही थी। एयरपोर्ट डायरेक्टर वी. वैंकटेश्वर के अनुसार कुछ टेक्निकल कारणों के चलते इसे 15 फरवरी के बजाय 1 मार्च से लागू करने का निर्णय लिया गया है। दिल्ली स्थित एयरपोर्ट अथॉरिटी के हैड ऑफिस से इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है।

एयरपोर्ट पर 10 महीने के लिए सभी नेशनल और इंटरनेशनल फ्लाइट्स की लैंडिंग रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगी। इस दौरान हवाई अड्डे के रनवे की दोबारा कारपेटिंग की जाएगी। इससे पहले 2001 से 2003 तक रनवे की री-कारपेटिंग का काम हुआ था। 12 हजार फीट लंबे रनवे की कारपेटिंग पर 100 करोड़ रुपए के लगभग खर्च आएगा। इस संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से एयरपोर्ट पर सभी संबंधित विभागों और एयरलाइंज को सूचित कर दिया गया है। रन-वे की री-कारपेटिंग होने से इस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दुनिया के बड़े से बड़े एयरक्राफ्ट उतारा जा सकेगा।

विजिबिलिटी 50 मीटर रह जाएगी
सुरक्षित लैंडिंग के लिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मौजूदा समय में कैट-2 सिस्टम काम कर रहा है। इसके चलते घने कोहरे में रनवे पर 250 से 300 मीटर विजिबिलिटी रहने के कारण फ्लाइट को लैंड करवाना जोखिम भरा रहता है। कैट-3 सिस्टम के लगने से विजिबिलिटी 50 मीटर रह जाएगी जिससे घने कोहरे में भी फ्लाइट को उतारा जा सकेगा। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कैट-3 सिस्टम लगा हुआ है।

ये फ्लाइटें रहेंगी प्रभावित
हर शनिवार को अशगाबाद से आने वाली तुर्कमेनिस्तान एयरलाइंस की फ्लाइट, जो सुबह 6 बजे आती है, इस काम के कारण प्रभावित रहेगी। दोहा से रोजाना रात 1.45 पर आने वाली कतर एयरवेज की फ्लाइट, जो तड़के 3.25 पर वापस रवाना जाती है, भी प्रभावित होगी। मेलबोर्न से वाया दिल्ली रात 9 बजकर 15 मिनट पर आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट, जो रात 10 बजे वापस जाती है, भी प्रभावित रहेगी। इन सभी फ्लाइटों का आवागमन अब दिन में किस समय होगा, अभी तय नहीं हो पाया है।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader