8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घायलों व मृतकों के परिजनों से मिले सीएम,जालंधर के मंडल आयुक्त को हादसे के दोषी का पता लगाने का जिम्मा सौंपा

अमृतसर रेल हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या शनिवार सुबह तक बढ़कर 61 हो गई...

less than 1 minute read
Google source verification

(अमृतसर): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह शनिवार को अमृतसर पहुंचे और रेल हादसे में घायल लोगो व मृतकों के परिजनों से मिले। उन्होंने हादसे के दोषी का पता लगाने के लिए जालंधर के मंडल आयुक्त को जांच सौंपी है।

मुख्यमंत्री अमृतसर हवाई अड्डे से सीधे हादसा स्थल पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों व आपदा प्रबन्धन समूह के सदस्यों से मिले मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा,शहरी निकाय मंत्री नवजोत सिद्धू,शिक्षा मंत्री ओपी सोनी व पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड भी थे।


अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को हादसे के साथ घायलों और मृतकों की संख्या के बारे में भी जानकारी दी। बाद में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि हादसे की जांच जालंधर के मंडल आयुक्त करेंगे और चार सप्ताह में रिपोर्ट पेश करेंगे। मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपए जारी करने के लिए मुख्यमंत्री ने अमृतसर के उपायुक्त को तीन करोड रूपए तुरन्त जारी करने का आदेश भी मुख्यमंत्री ने दिया। उन्होंने कहा कि विभिन्न अस्पतालों में भर्ती घायलों के इलाज का खर्च राज्य सरकार देगी।


बढ़ी मृतकों की संख्या

बता दें कि अमृतसर रेल हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या शनिवार सुबह तक बढ़कर 61 हो गई। इसी के साथ 100 से अधिक लोग के घायल होने की बात बताई जा रही है। 61 मृतकों में से 39 की पहचान भी हो गई हैं।