
मदरसे के प्रधानाचार्य और शिक्षक छात्रा को सम्मानित करते हुए
Amroha News: बता दें छात्रा सफीना बतुल को 50 हजार रुपए का चेक भी दिया गया। मुंबई से सम्मानित होकर जब छात्र अमरोहा पहुंची, तो उसका गर्म जोशी के साथ वेलकम किया गया। इतना ही नहीं मदरसे में भी मौलानाओं द्वारा छात्रा की इस उपलब्धि पर उसे इनाम देकर हौसला अफजाई की गई।
मदरसा बाबुल इल्म नौगांव सादात अमरोहा में कक्षा सात में पढ़ने वाली छात्रा सफीना बतुल ने बताया कि डेटॉल हाइजीन ओलंपियाड 2 द्वारा बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मदरसों और विद्यालयों में प्रतियोगिता हुई थी। जिसमें उसने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसके बाद डेटॉल हाइजीन ओलंपियाड 2 द्वारा मुंबई में एक सम्मानित कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उसे मुंबई पहुंचने पर 50 हजार रुपए के इनाम से नवाजा गया।
छात्रा सफीना बतुल के मुंबई से अमरोहा लौटने पर मदरसे में एक प्रोग्राम रखा गया। जिसमें मदरसे के प्रधानाचार्य मौलाना मसरूर अब्बास ने छात्रा को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हमारे प्राइमरी शिक्षक मेहनत कर रहे हैं और प्राइमरी को एक नई ऊंचाइयों पर लेकर जा रहे हैं। इस प्रोग्राम में अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। बस्ती के पढ़े-लिखे लोग भी मौजूद रहे। बच्ची को शाबाशी देकर हौसला बढ़ाया। छात्रा ने भी अपनी इस उपलब्धि के पीछे माता-पिता और गुरुजनों का सहयोग बताया। छात्रा ने इस अवसर पर कहा कि अगर किसी भी कम्पटीशन को मेहनत, लगन और ईमानदारी से खेला जाए तो जीत सिर्फ आपकी ही होगी।
Published on:
05 Oct 2023 09:26 pm

बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
