
Israel News: जानकारी के अनुसार परिवार के लोग हालात पर नजर रख रखे हुए हैं और लगातार मोबाइल पर उनसे संपर्क बनाए हुए हैं। फिलहाल तीनों सुरक्षित स्थान पर हैं। तीनों को 12 अक्टूबर को भारत आना था। लेकिन फ्लाइट कैसिंल होने की वजह से वे लोग अभी वापस नहीं आ सकते हैं।
अमरोहा के आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले कारोबारी सुरेंद्र सिंह ढिल्लो, शिक्षक विधायक डॉ.हरि सिंह ढिल्लो के भतीजे और ब्लॉक प्रमुख गुरेंद्र सिंह ढिल्लो के भाई हैं। वह खुद भी भाजपा में जिला मीडिया संपर्क प्रमुख भी हैं। उन्होंने 17 जून 2017 को अपनी बेटी जयदीप कौर की शादी मेरठ जिले के किठौर थाना क्षेत्र के गांव शौलदा निवासी मोहित रंधावा के साथ की थी। मोहित ने आईआईटी रुड़की से पीएचडी की है।
दंपति के तीन साल की बेटी कीरत कौर भी है। साल 2020 में मोहित जुकरबर्ग यूनिवर्सिटी से पोस्ट डॉक्टोरल की पढ़ाई करने के लिए इजरायल गए थे। बाद में उन्होंने पत्नी जयदीप कौर और बेटी कीरत कौर को भी अपने पास इजरायल ही बुला लिया। अभी हमास के हमले के बाद इजरायल में हालात तनावपूर्ण बने हैं। ऐसे में वहां फंसे बेटी, दामाद और नातिन को लेकर सुरेंद्र सिंह ढिल्लो समेत परिवार के बाकी लोग परेशान हैं। हालांकि मोबाइल से लगातार हो रहे संपर्क के बीच मिल रही कुशलक्षेम ने उनकी हिम्मत बांध रखी है। सभी लोग उनकी सलामती की दुआएं मांग रहे हैं।
मोहित को इसी महीने पत्नी जयदीप कौर और बेटी कीरत के साथ भारत आना था। इजरायल से उनकी फ्लाइट 12 अक्टूबर को थी लेकिन अचानक हमास के हमले के बाद इजरायल में सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इजरायल में जिस स्थान पर उनकी बेटी, दामाद और नातिन हैं, वहां फिलहाल हालात सामान्य हैं। भारतीय दूतावास भी लगातार उनके संपर्क में है। उम्मीद जताई कि हालात सामान्य होते ही तीनों सकुशल वापस भारत आ जाएंगे।
Published on:
10 Oct 2023 11:08 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
