31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टिकट की घोषणा होते ही भाजपा में बगावत, प्रत्याशी का ऐलान होने पर सड़क पर उतरे पार्टी कार्यकर्ता

-अमरोहा से भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ पूर्व सांसद के समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया - पूर्व सांसद देवेंद्र का समर्थकों ने जिला कार्यालय पर तंवर का पुतला फूंका और जमकर हंगामा किया

2 min read
Google source verification
modi shah

टिकट की घोषणा होते ही भाजपा में बगावत, प्रत्याशी का ऐलान होने पर सड़क पर उतरे पार्टी कार्यकर्ता

अमरोहा। लोकसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके बाद प्रत्याशी अपना नामांकन भरने जा रहे हैं। वहीं इस बीच अमरोहा से भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ पूर्व सांसद के समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया। दरअसल, भाजपा ने वर्तमान सांसद कंवर सिंह तंवर को दोबारा प्रत्याशी घोषित किया है। जिसके विरोध में पूर्व सांसद देवेंद्र का समर्थकों ने जिला कार्यालय पर तंवर का पुतला फूंका और जमकर हंगामा किया।

यह भी पढ़ें : अखिलेश ने मायावती को दिया बड़ा तोहफा, बसपा के पूर्व विधायक को सपा से दिया टिकट

इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने सांसद को बाहरी बताकर नारेबाजी की और देंवेंद्र नागपाल को अमरोहा से टिकट देने की मांग की। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को फटकार लगाई तो सभी मौके से चलते बने। वहीं जहां भाजपा जिलाध्ययक्ष हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को बाहरी बता रहे हैं तो पूर्व सांसद नागपाल उन्हें पार्टी कार्यकर्ता ही बता रहे हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गोला ने बताया कि जिन लोगों ने हंगामा किया है वह पार्टी कार्यकर्ता नहीं हैं। हमारी पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल से बात हुई है उन्होंने इससे साफ इंकार किया है। यह विपक्ष की कोई साजिश हो सकती है। इस मामले की जांच कराई जा रही है। यदि इस हंगामे में पार्टी का कोई कार्यकर्ता या पदाधिकारी संलिप्ता मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : भाजपा ने वेस्ट यूपी के राजा पर जताया भरोसा तो बसपा प्रत्याशी ने दिया चौंकाने वाला बयान, देखें वीडियो

वहीं पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल का कहना है कि पार्टी से जो टिकट हुआ है इससे मैं आहत हूं। पार्टी कार्यकर्ता किसी के भी पक्ष में आ सकते हैं। अगर उन्हें मैं सही लग रहा हूं तो वह मेरे समर्थन में नारे लगा रहे होंगे। हंगामा करने वाले पार्टी के कार्यकर्ता हैं और हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकारी है।