17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बसपा सांसद दानिश अली वकीलों से बोले- पुलिस वही करती है जो उसके आका तय करते हैं

UP News: सोशल मीडिया पर बसपा सांसद दानिश अली का वकीलों को भड़काते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह कह रहे हैं कि पुलिस वही करती है जो उसके आका तय करते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
BSP MP Danish Ali comment to advocates and Police Controversy

बसपा सांसद कुंवर दानिश अली

UP News: बसपा सांसद कुंवर दानिश अली एक बार फिर चर्चा में बने हुए है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो अधिवक्ताओं को भड़काते हुए वायरल हो रहा है। जिसमें वह कह रहे हैं कि मुख्यसचिव, डीएम के पुतले फूंकने से कुछ नहीं होगा। पुलिस वही करती है जो उसके आका तय करते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि देश को संविधान के हिसाब से चलना चाहिए। लेकिन अपनी मर्जी से चलाने की कोशिश की जा रही है। यह बयान दानिश अली ने अपने ही अमरोहा क्षेत्र में दिया है। दानिश अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से बसपा सांसद हैं।

पुलिस ने अधिवक्ताओं पर किया था लाठीचार्ज
बता दें कि हापुड़ में 29 अगस्त को पुलिस प्रशासन ने न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज किया था। जिसके बाद से वकीलों ने मुख्य सचिव और डीजीपी का पुतला फूंकते हुए हल्लाबोल प्रदर्शन भी किया और अनिश्चितकालीन के लिए धरने पर बैठ गए। वकीलों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के बाद हमीरपुर के जिला जज का ट्रांसफर कर दिया गया है।

इस बात की जानकारी जैसे ही वकीलों को मिली तो कोर्ट परिसर में वकील खुशी से झूम उठे। उन लोगों ने मिठाई मंगवाकर लोगों में बांटी। फिर ढोल की ताल पर जमकर नाचे। बरसात होने के बाद भी वकील डांस करके जश्न मनाते रहे।