
बॉलीवुड गानों पर रील बनाती सरकारी स्कूल की फीमेल टीचर
Amroha News: रील वीडियो बनाने का खुमार लोगों पर इस कदर सवार है कि, रील वीडियो बनाते वक्त वह ये भी भूल जाते हैं कि, उनके रील वीडियो बनाने से विभाग की छवि पर क्या असर पड़ेगा। साथ ही लोग इसके बारे में क्या कहेंगे। आजकल रील वीडियो बनाने का ट्रेंड भी जमकर चल रहा है। तो वहीं इस मामले में अमरोहा की 4 फीमेल टीचर भी पीछे नहीं रहीं। उन्होंने भी इंटरनेट का पारा बड़ा ही दिया। पिछले कुछ दिनों में कई सारी वीडियो इंटरनेट पर अपलोड की। लेकिन एक वीडियो वायरल होने के बाद डिपार्टमेंट को उसकी भनक लग गई। और अब जांच के आदेश हो गए हैं।
कई बॉलीवुड गानों पर बनाई रील
यह मामला गांव खूंगावली के सरकारी स्कूल से जुड़ा है। यहां पर पढ़ाने वाली 4 फीमेल टीचर एक साथ अलग-अलग गाने जैसे शराब पीते-पीते जिसके हाथ कांपते हो, ये समझो वो यार का सताया हुआ है। मौसम है बड़ा कातिल, कहीं खो जाए न आवारा दिल, मैं दौड़ी चली आऊंगी, बस तू एक आवाज लगाना, कि घर आजा परदेशी, तेरी-मेरी एक जिंदगी, मैं नाचूँ आज छम-छम-छम, कोई तुम सा नहीं, ओ कोई तुम सा नहीं, कोई बता दे, कोई बता दे, कोई बता दे न, ये मैं जानू या तुम जाओ आदि गानों पर थिरकते हुए रील बनाई हैं। और ये रील वीडियो वायरल भी हो गईं हैं।
वीडियो हुआ वायरल, जांच के हुए आदेश
इतना ही नहीं एक टीचर ने बारिश के दौरान स्कूल परिसर में ही छाता लेकर रील बना ली। जिसमें बच्चे भी नजर आ रहे हैं। तो वहीं इस तरह तिगरिया खादर के सरकारी स्कूल की फीमेल टीचर का भी एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था। कार्यवाहक खंड शिक्षा अधिकारी भारत भूषण त्यागी ने बताया कि फीमेल टीचर के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने का मामला संज्ञान में आया है। इस पूरे प्रकरण की जांच गंगेश्वरी की खंड शिक्षा अधिकारी आरती को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट में जो भी बात सामने आएगी। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
स्कूलों में रील वीडियो बनाने का सिलसिला कब रुकेगा यह तो कोई नहीं बता सकता। लेकिन अब इन फीमेल टीचरों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। क्योंकि रील वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। और विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान ले लिया है। अब इसमें जांच के बाद क्या कार्रवाई की जाएगी। फीमेल टीचर को इसी बात का डर सता रहा है।
Published on:
29 Sept 2023 08:04 am
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
