31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amroha: अमरोहा में कूमल काटकर दो घरों में चोरी, जंगल में खाली मिले बक्से, लाखों का समान गायब

Amroha News: अमरोहा के थाना देहात क्षेत्र में चोरों ने दो घरों में कूमल काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दोनों घरों से चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ किया। घर से कुछ दूर जंगल में खाली बक्से मिले। पुलिस का कहना है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Goods worth lakhs stolen from two houses after cutting Kumal in Amroha

Amroha News Hindi: बता दें कि घटना देहात थाना क्षेत्र के गांव सिरसा खुमार की है। पीड़ित ग्रामीण नरेश ने बताया कि बीती रात चोरों ने उनके और पड़ोसी के घर को निशाना बनाया। घर की पीछे के दीवार में कूमल काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह जब परिवार के लोग उठे तो घर का नजारा देख उनके होश उड़ गए और जल्द ही उनकी समझ में आ गया कि घर में चोरी हुई है। घर के अंदर समान बिखरा था। सोने, चांदी के गहनें, कपड़े, बर्तन और नगदी समेत काफी चीजें गायब थी।

जब सुबह परिवार के लोग उठे तो घर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। घर का समान बिखरा था। जबकि घर के पीछे जंगल में कपड़े, बैग और कुछ समान पड़ा था। दो घरों में हुई चोरी की घटना से ग्रामीणों में दशत का माहौल है। इस मामले में देहात कोतवाल राजेंद्र पुंडीर ने बताया कि मामला संज्ञान में है। घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई है। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।

Story Loader