11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेला देखने गए युवक की धारदार हथियार से हत्या, भाई की तहरीर पर साले के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जसपाल की हत्या के मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
amroha_murder.jpg

अमरोहा. उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के तिगरी गंगा धाम पर मेला देखने गए 28 वर्षीय युवक जसपाल की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक के भाई ने मृतक के साले बबलू के खिलाफ गजरौला पुलिस को दी तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें : डॉक्टरों ने मासूम के दिल और फेफड़ों को 110 मिनट रोककर दिया जीवनदान

साले ने की बहनोई की हत्या

बता दे कि अमरोहा जनपद के तिगरी गंगा धाम में मेला देखने के लिए चकोली गांव का रहने वाला जसपाल अपने भतीजे के साथ गया था। जहां जसपाल की उसके साले बबलू से किसी बात पर विवाद हो गया। जिसे बाद गुस्साएं साले ने अपने बहनोई की हत्या कर दी।

भाई की तहरीर पर साले के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जसपाल की हत्या के मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक के भाई की तहरीर पर उसके साले बबलू के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया

वहीं पुलिस ने मृतक के साथ मेला घूमने आए भतीजे देवेंद्र व फुफेरे भाई महेश को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक का फोन भतीजे देवेंद्र के पास से बरामद हुआ है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्कर गिरफ्तार, पशुपालक की हत्या कर हो गए थे फरार


बड़ी खबरें

View All

अमरोहा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग