
Sambhal Violence: संभल हिंसा के बाद अमरोहा में सड़कों पर उतरी पुलिस..
Sambhal Violence News Today: संभल बवाल (Sambhal Violence) के बाद अमरोहा में भी हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया। माहौल पर नजर बनाए रखते हुए सुरक्षा के लिहाज से जिले की सभी प्रमुख धर्मस्थलों के आसपास पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
अमरोहा एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने संभल बवाल (Sambhal Violence) के बाद अमरोहा में अफसरों को चौकसी बरतते हुए माहौल पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिए हैं। संभल से जोड़ने वाली जिले की सीमाओं को सील करते हुए पुलिस टीमों ने बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग शुरू करा दी है। वहीं, शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक धर्मस्थलों के आसपास सुरक्षा घेरे को कड़ा करते हुए निगरानी शुरू कराई गई है।
संभल बवाल (Sambhal Violence) के बाद अमरोहा जिले के संवेदनशील इलाकों में एहतियातन पुलिस की रूफ टॉप ड्यूटी लगा दी गई हैं। वहीं, धर्मगुरुओं से भी संवाद किया गया। थानों में जी-10 तथा शांति समिति की बैठक बुलाकर लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की गई। एसपी ने बताया कि जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। माहौल खराब करने वाले आसामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। माहौल पर नजर बनाए रखते हुए सुरक्षा के लिहाज से जिले की सभी प्रमुख धर्मस्थलों के आसपास पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
Published on:
25 Nov 2024 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
