
Mohammed Shami Farm House Video: उत्तर प्रदेश के अमरोह जिले में गांव सहसपुर अलीनगर के रहने वाले टीम इंडिया तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर अपने फार्म हाउस की वीडियो शेयर की है। लगभग 150 बीघा क्षेत्र में फैले इसी फार्म हाउस में मोहम्मद शमी ने क्रिकेट का अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। शमी के मामा मुगीर आलम ने बताया कि मोहम्मद शमी अपना ज्यादातर खाली समय इसी फार्म हाउस में बिताते हैं। यहीं पर वे अमरोहा के बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेलते हैं। इस फार्म हाउस को मोहम्मद शमी ने कुछ सालों पहले ही बनवाया है।
स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी के मामा मुगीर आलम के अनुसार मोहम्मद शमी के फार्म हाउस में क्रिकेट खेलने के लिए पिच और नेट्स लगे हैं। यहां मोहम्मद शमी अमरोहा के क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ नेट पर प्रैक्टिस करते हैं। साथ ही क्रिकेट खेलने में रुचि रखने वालों को यहां प्रशिक्षण भी देते हैं। बहरहाल वर्ल्ड कप 2023 में अपने जौहर का लोहा मनवाने वाले स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने अपने फार्म हाउस की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसमें वे यहां बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। वहीं अमरोहा के बच्चे बॉलिंग करते दिख रहे हैं।
Updated on:
09 Dec 2023 11:48 am
Published on:
09 Dec 2023 08:11 am

बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
