31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: फाइव स्टार होटल से कम नहीं है इस क्रिकेटर का फार्म हाउस, खूबसूरती देख चौंक जाएंगे आप

Mohammed Shami Video: यूपी के अमरोहा निवासी टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फार्म हाउस की वीडियो शेयर की है। यह फार्म हाउस उनके पैतृक घर यूपी के अमरोहा में है।

less than 1 minute read
Google source verification
mohammed_shami_video.jpg

Mohammed Shami Farm House Video: उत्तर प्रदेश के अमरोह जिले में गांव सहसपुर अलीनगर के रहने वाले टीम इंडिया तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर अपने फार्म हाउस की वीडियो शेयर की है। लगभग 150 बीघा क्षेत्र में फैले इसी फार्म हाउस में मोहम्मद शमी ने क्रिकेट का अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। शमी के मामा मुगीर आलम ने बताया कि मोहम्मद शमी अपना ज्यादातर खाली समय इसी फार्म हाउस में बिताते हैं। यहीं पर वे अमरोहा के बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेलते हैं। इस फार्म हाउस को मोहम्मद शमी ने कुछ सालों पहले ही बनवाया है।

यह भी पढ़ें: यूपी के स्टार क्रिकेटर ने ट्विटर पर लिखी गलत इंग्लिश, यूजर्स ने कहा- इसी वजह से एक्ट्रेस हाथ से निकल गई!

स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी के मामा मुगीर आलम के अनुसार मोहम्मद शमी के फार्म हाउस में क्रिकेट खेलने के लिए पिच और नेट्स लगे हैं। यहां मोहम्मद शमी अमरोहा के ‌क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ नेट पर प्रैक्टिस करते हैं। साथ ही क्रिकेट खेलने में रुचि रखने वालों को यहां प्रशिक्षण भी देते हैं। बहरहाल वर्ल्ड कप 2023 में अपने जौहर का लोहा मनवाने वाले स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने अपने फार्म हाउस की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसमें वे यहां बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। वहीं अमरोहा के बच्चे बॉलिंग करते दिख रहे हैं।

Story Loader