
फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में युवक जान से खिलवाड़ करता हुआ
Bike Stunt: सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स और कुछ लाइक्स पाने के चक्कर में युवा अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं। लगातार इंटरनेट पर ऐसी वीडियो वायरल हो रहीं हैं। जिसे देखने के बाद आदमी सोच में पड़ जाए। तो वही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जो अमरोहा जिले का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में युवक बाइक से जान लेवा स्टैंड करता नजर आ रहा है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
वीडियो में युवक कर रहा जानलेवा स्टंट
हसनपुर तहसील क्षेत्र में ढबारसी मार्ग पर युवक का बाइक से स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में युवक जानलेवा स्टंट कर रहा है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बता दें कि यह वायरल वीडियो हसनपुर तहसील क्षेत्र के उझारी से ढबारसी को जाने वाले मार्ग का बताया जा रहा है। जिसमें युवक जान खतरे में डाल कर बाइक पर बैठकर तरह-तरह के स्टंट कर रहा है।
इलाके के कई वीडियो हो चुके है वायरल
इलाके में इससे पहले भी युवाओं के बाइक से खतरनाक स्टंट करने के वीडियो वायरल हो चुके हैं। पुलिस द्वारा समय-समय पर स्टंट करने वाले युवकों पर कार्रवाई की गई है। लेकिन उसके बाद भी युवा बाइक पर बैठकर खतरनाक स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं। युवा इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि सोशल वेबसाइट पर सब्सक्राइबर और लाइक्स बढ़ाने के चक्कर में खतरनाक स्टंट कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।
वायरल वीडियो में युवक कभी बाइक पर बैठकर, तो कभी बाइक से उतरकर बाइक चलाने के खतरनाक स्टंट कर रहा है। मामले में इंस्पेक्टर वरुण कुमार ने बताया कि बाइक से युवक द्वारा स्टंट करने का वायरल वीडियो जानकारी में है। वीडियो के आधार पर युवक की पहचान कराई जा रही है। जांच के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
30 Sept 2023 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
