
fire
अनूपपुर. जिला मुख्यालय से 10 किमी. दूर स्थित ग्राम कांसा निवासी रामदास पिता राम गरीब पटेल के घर के पीछे 3 हेक्टेयर भूमि से उपजी लगभग 60 क्विंटल गेंहू की फसल शनिवार की दोपहर अचानक आग लग गई। ढेर से निकलती धुंए की गुबार तथा आग की लपटों को देखकर ग्रामीण बुझाने के लिए दौड़े। लेकिन पड़ रही भीषण गर्मी के कारण चंद समय में ही पूरा ढेर जलकर खाक हो गया।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना नगरपालिका अनूपपुर की फायरब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड वाहन ने आग को बुझाते हुए आसपास के खलिहानों को बचाया। वहीं रामदास का घर आग से जलने से बच गया। इस दौरान बाड़ी में स्थापित ट्यूब बेल तथा समर्सियल पम्प, पाइप, तार भी जल गए। वहीं दूसरी ओर ग्राम कांसा निवासी सुरेश पटेल पिता भोला पटेल के दो खेत से काटकर रखी हुई गेंहूं की फसल में अचानक आग लग जाने से भारी नुकसान हुआ। घटना की सूचना पर एसडीएम अनूपपुर डीपी वर्मन के निर्देश पर हल्का पटवारी पिपरिया राजेन्द्र दुबे ग्राम पंचायत कांसा सरपंच तिहारू कोल मौके पर पहुंचकर नुकसानी पंचनामा तैयार कर घटना की जांच आरम्भ कर दी है। विदित हो कि शुक्रवार की दोपहर को भी धिरौल में एक पॉल्टी फार्म सहित मेडियारास में शैलेन्द्र कोल के घर में आग लग गई थी। जिसमें दोनों ही घर जलकर खाक हो गए थे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
