अनूपपुर

हंसराज रघुवंशी के भजनों पर झूमा अमरकंटक

अमरकंटक. पवित्र नगरी अमरकंटक में पुण्य सलिला मां नर्मदा के पावन जन्मोत्सव पर्व पर श्री नर्मदे हर सेवा न्यास के तत्वावधान में तीन दिवसीय नर्मदा जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। 3 फरवरी से 5 फरवरी तक चले इस उत्सव में धार्मिक, सांस्कृतिक और लोककला से जुड़े कार्यक्रमों ने लोगों को भाव-विभोर कर दिया। […]

2 min read
Feb 06, 2025

अमरकंटक. पवित्र नगरी अमरकंटक में पुण्य सलिला मां नर्मदा के पावन जन्मोत्सव पर्व पर श्री नर्मदे हर सेवा न्यास के तत्वावधान में तीन दिवसीय नर्मदा जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। 3 फरवरी से 5 फरवरी तक चले इस उत्सव में धार्मिक, सांस्कृतिक और लोककला से जुड़े कार्यक्रमों ने लोगों को भाव-विभोर कर दिया। वहीं इस भव्य आयोजन में सुप्रसिद्ध भजन गायक बाबा हंसराज रघुवंशी ने अपनी सुमधुर वाणी से भक्तों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। मेरा भोला है भंडारी गीत गाने वाले हंसराज रघुवंशी ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी जिससे पूरा अमरकंटक श्रद्धा और भक्ति से झूम उठा। उनकी मंत्रमुग्ध कर देने वाली संगीतमयी प्रस्तुति ने नर्मदा भक्तों में अद्भुत ऊर्जा का संचार किया। काफी देर तक गीतों का दौर जारी रहा। नर्मदा मैया की जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। श्रद्धालु भजनों पर झूमने लगे। नर्मदा जन्मोत्सव के इस पावन अवसर पर अमरकंटक में देशभर से श्रद्धालु पहुंचे थे। धार्मिक अनुष्ठानों आरती और भजन संध्या ने पूरे आयोजन को और भी भव्य बना दिया। इस आयोजन ने न केवल अमरकंटक बल्कि पूरे क्षेत्र में उत्साह का संचार किया। श्रद्धालुओं ने बताया कि बाबा हंसराज की आवाज में जो भक्ति भाव है वह सीधे हृदय तक पहुंचता है। इस मौके पर स्थानीय प्रशासन, धार्मिक संस्थानों और श्रद्धालुओं का विशेष सहयोग रहा। नर्मदा मैया की आराधना और भजन संध्या ने इस पर्व को भव्यता प्रदान की। जिससे समूचा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में रंगा नजर आया।

रामघाट मैदान में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

महोत्सव के मुख्य आकर्षणों में रामघाट मैदान पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकगीत और लोकनृत्य प्रतियोगिता प्रमुख रहे। अमरकंटक के पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन, पीएमश्री नवोदय विद्यालय, सरस्वती शिशु विद्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं मां कल्याणिका पब्लिक स्कूल पेंड्रा के छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि हिमाद्रि मुनि जी एवं कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल (कैबिनेट मंत्री दर्जा) ने समस्त प्रतिभागियों को राशि एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। लोकनृत्य प्रतियोगिता में कल्याणिका केंद्रीय विद्यालय ने प्रथम स्थान, सरस्वती जनजातीय वनवासी छात्रावास ने द्वितीय और मां शारदा शक्ति कन्यापीठ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Published on:
06 Feb 2025 11:59 am
Also Read
View All

अगली खबर