6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां भवन निर्माण के दौरान ढही कच्ची दीवार, एक मजदूर की दबकर मौत, दूसरा गंभीर

निर्माणधीन मकान से सटे खड़ी थी कच्ची दीवार, बारिश में गीली होकर अचानक हुई मजदूरों पर गिरी

2 min read
Google source verification
Here the raw wall collapsed during the construction of the building, o

यहां भवन निर्माण के दौरान ढही कच्ची दीवार, एक मजदूर की दबकर मौत, दूसरा गंभीर

अनूपपुर। बिजुरी नगरपालिका के वार्ड क्रमांक ११ में रविवार की शाम बारिश के कारण एक जिदंगी देखते ही देखते खामोश हो गई, जबकि दूसरा गंभीर हालत में अस्पताल में इलाजरत है। यह घटना उस समय हुर्ई जब निर्माणाधीन मकान में ईंट जुड़ाई के लिए मजदूर मसाले को तैयार कर रहे थे, तभी पीछे कच्ची दीवार मौत बनकर उन दोनों मजदूरो के उपर गिरी। जिसमें एक की दबकर मौत हो गई। घटना की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी, साथ ही दोनों घायलों को तत्काल बिजुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने ३० वर्षीय युवक शंभू कोल निवासी वार्ड क्रमांक ८ को मृत घोषित कर दिया। जबकि २० वर्षीय घायल वार्ड क्रमांक ८ निवासी आकाश कोल को भर्ती कर इलाज आरंभ किया है। बताया जाता है कि नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 में स्थानीय निवासी मकबूल खान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने मकान का निर्माण कार्य करवा रहे थे। उसी मकान के सामने कच्चे मकान की दीवार भी खड़ी थी। समय के साथ वह दीवार भी अंतिम पड़ाव में खड़ी थी। जहां रविवार को दिनभर रह रह हो रही बारिश में वही कच्ची दीवार भींग गया था। शाम लगभग 5 बजे निर्माण में जुटे हुए श्रमिक उस कच्चे मकान के पास ही काम पर लगे हुए थे। तभी अचानक कच्ची दीवार भरभराकर धराशायी होकर आकाश और शंभू के ऊपर आ गिरी। इसकी चपेट में आने से दोनों को गंभीर रूप से चोटे आई। जिन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी ले जाया गया। लेकिन चिकित्सक ने शंभू कोल को मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना में आकाश कोल के पैर में गंभीर चोट आई है। माना जाता है कि उसके पैर की हड्डी में फैक्चर हो गया है। बताया जाता है कि काम के दौरान वहां लगभग १०-११ मजदूर थे। जो अलग अलग स्थानों पर काम कर रहे थे। वहीं दीवार करने पर शंभू कोल उसके नीचे दब गया था, जब तक मिट्टी हटकर उसे बाहर निकाला जाता, संभवत: उसकी सांसे थम गई थी। फिलहाल पुलिस घटना के बाद मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। वहीं घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
-----------------------------------------------------------